1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Bhojpuri Holi Song 2025 : अंकुश राजा का ‘देवरा से दिलवा लागल बा’ यूट्यूब पर मचाया तहलका, फैंस बोले- दिल जीत लिया

Bhojpuri Holi Song 2025 : अंकुश राजा का ‘देवरा से दिलवा लागल बा’ यूट्यूब पर मचाया तहलका, फैंस बोले- दिल जीत लिया

Bhojpuri Holi Song 2025 : भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री ने इस होली एक और धमाकेदार गाने के साथ तहलका मचा दिया है। अंकुश राजा (Ankush Raja) और करिश्मा कक्कड़ (Karishma Kakkar) के गाए हुए गाने ‘देवरा से दिलवा लागल बा’ (Devra Se Dilwa Lagal Ba) ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर बवाल मचा दिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Bhojpuri Holi Song 2025 : भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री ने इस होली एक और धमाकेदार गाने के साथ तहलका मचा दिया है। अंकुश राजा (Ankush Raja) और करिश्मा कक्कड़ (Karishma Kakkar) के गाए हुए गाने ‘देवरा से दिलवा लागल बा’ (Devra Se Dilwa Lagal Ba) ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर बवाल मचा दिया है। यह गाना ‘आदि शक्ति फिल्म्स’ (Adi Shakti Films) के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है । अब तक 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज बटोर चुका है। यह गाना होली के रंगों से सराबोर है । इसमें अंकुश राजा (Ankush Raja)  की दमदार आवाज और करिश्मा कक्कड़ (Karishma Kakkar) की मधुर गायकी ने चार चांद लगा दिए हैं। गाने के बोल और म्यूजिक ने फैंस का दिल जीत लिया है।

पढ़ें :- 41 की उम्र में दूसरी बार माँ बनी भारती सिंह, बड़े बेटे गोला से है इतना अंतर

देखें भोजपुरी गाना ‘देवरा से दिलवा लागल बा’

इस गाने को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। सोशल मीडिया पर लोग इस गाने को खूब शेयर कर रहे हैं और यह होली का फेवरेट गाना बनता जा रहा है। आप भी इस होली स्पेशल गाने का मजा लेने के लिए इसे ‘आदि शक्ति फिल्म्स’ (Adi Shakti Films) के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।

पढ़ें :- बंगाली फिल्म ‘टेक केयर भालोबासा’ जल्द होगी रिलीज, अभिनेता सुशोभन सोनू राय बड़े पर्दे पर करने जा रहे हैं डेब्यू
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...