बाहुबली फेम साउथ इंडियन सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘सालार पार्ट 1 : सीजफायर’ ने दुनियाभर में जबरदस्त बिजनेस किया। यह 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। प्रभास की पिछली फिल्म ‘आदिपुरुष’ नहीं चली थी, जिससे उन्हें काफी निराशा हुई थी। हालांकि ‘सालार’ से उनके करिअर को फिर से पंख लग गए हैं। अब उनकी अपकमिंग फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ भी सुर्खियां बटोर रही है।
मुंबई : बाहुबली फेम साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म ‘सालार पार्ट 1 : सीजफायर’ ने दुनियाभर में जबरदस्त बिजनेस किया। यह 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। प्रभास की पिछली फिल्म ‘आदिपुरुष’ नहीं चली थी, जिससे उन्हें काफी निराशा हुई थी। हालांकि ‘सालार’ से उनके करिअर को फिर से पंख लग गए हैं। अब उनकी अपकमिंग फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ भी सुर्खियां बटोर रही है।
इस बीच खबर आई है कि प्रभास अपने एक्टिंग करिअर से ब्रेक लेने जा रहे हैं। इसके पीछे की वजह प्रभास के कुछ हेल्थ इश्यूज हैं। रिपोर्ट के मुताबिक प्रभास अपने दिमाग और स्किल्स को रीफ्रेश करने के लिए ब्रेक लेना चाहते हैं। वे कुछ समय के लिए हेल्थ पर फोकस करना चाहते हैं और मार्च में काम पर लौटेंगे। एक सोर्स का यह भी कहना है कि प्रभास ‘सालार’ की सक्सेस से काफी खुश हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- नही रिलीज हुई बालकृष्ण स्टाार अखंड-2, पांच दिसबंर को दुनिया भर के सिनेमा घरों में होनी थी रिलीज
ऐसा इसलिए भी क्योंकि 6 साल तक लगातार मिल रही असफलता के बाद उनकी यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही। अपने करिअर पर थोड़ा फोकस रखने और जिंदगी में एनर्जी भरने के लिए उन्होंने एक्टिंग से छोटा सा ब्रेक लिया है, जिससे वे नए तरीके से अपने करिअर को आगे बढ़ा सकें। हालांकि प्रभास की तरफ से अभी तक एक्टिंग ब्रेक को लेकर किसी भी तरह का ऑफिशियल स्टेटमेंट रिलीज नहीं किया गया है। प्रभास के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे अब नाग अश्विन की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में दिखेंगे।