बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट शो में वीकेंड के वार पर एक कंटेस्टेंट का घर के एविक्शन भी हो गया है। बिग बॉस से पहला एलिमिनेशन वायरल भाभी हेमा शर्मा हैं का हुआ है। हेमा शर्मा के एलिमिनेशन ने उनके फैंस ही नहीं बल्कि हर किसी को हैरान कर दिया है।
बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट शो में वीकेंड के वार पर एक कंटेस्टेंट का घर के एविक्शन भी हो गया है। बिग बॉस से पहला एलिमिनेशन वायरल भाभी हेमा शर्मा हैं का हुआ है। हेमा शर्मा के एलिमिनेशन ने उनके फैंस ही नहीं बल्कि हर किसी को हैरान कर दिया है।
वीकेंड के वार में घरवालों को सलमान खान से उनके बिहेवियर के कारण खूब डांट पड़ी है। इतना ही नहीं सलमान शो में चाहत पांडे को आइडल पार्टनर के लिए टीज करते हुए भी नजर आए। इस एपिसोड में विक्की जैन, अंकिता लोखंडे, कृष्णा अभिषेक और सुदेश लहरी आए थे।
HEMA SHARMA GOT EVICTED! 😔 Appreciate her short and sweet journey in the comments! 🥰
Dekhiye #BiggBoss18, Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun 9:30 baje, sirf #Colors aur @JioCinema par.#BiggBoss18 #BiggBoss #BB18#HemaSharma pic.twitter.com/qhBA11BCFA
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 21, 2024
पढ़ें :- KKFI सलमान खान को खो-खो विश्व कप के पहले संस्करण को बढ़ावा देने के लिए नियुक्त किया ब्रांड एंबेसडर
जिन्होंने घरवालों के साथ मस्ती वाले टास्क किए। हेमा शर्मा सोशल मीडिया पर अपनी वाइब्रेंट पर्सनालिटी के लिए जानी जाती हैं। उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल भाभी के किरदार से पहचान मिली है। जैसे ही हेमा के एविक्शन की अनाउंसमेंट हुई तब हर कोई हैरान रह गया था।
Time God ke chunaav ki aayi phir ek baar baari, ab kaun padega kis par bhaari? 😱
Dekhiye #BiggBoss18, Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun 9:30 baje, sirf #Colors aur @JioCinema par.@bellavita_org #Vaseline @Parle2020cookie #ChingsSecret #BlueHeavenCosmetics #Harpic… pic.twitter.com/S7OmE0MHJO
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 21, 2024
पढ़ें :- Bigg Boss 18 : करण वीर मेहरा और चुम दारंग का प्राइवेट वीडियो लीक, दोनों आपत्तिजनक हालत में मिले
हेमा को पहले दिन से ही गेम में चैलेंज फेस करने पड़े थे। प्रीमियर नाइट पर ही हेमा को तेजिंदर सिंह बग्गा के साथ जेल में जाना पड़ा था। जिसकी वजह से वो शुरू से ही मुश्किल में पड़ गई थीं। हेमा घरवालों से जब तक इंटरेक्ट करती तब तक उनका शो का सफर ही खत्म हो गया।
हेमा के शो से बाहर होने से उनके फैंस नाराज हैं। सोशल मीडिया पर हेमा के एविक्शन को लेकर रिएक्शन आ रहे हैं। हालांकि हेमा के घर से बेघर होने के बाद से बिग बॉस हाउस में कई चीजें बदलने वाली हैं। देखना होगा शो में आने वाले दिनों में क्या क्या होता है।