HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Big Boss 18: वीकेंड के वार पर Big Boss के घर से बाहर हुईं Viral Bhabhi हेमा शर्मा

Big Boss 18: वीकेंड के वार पर Big Boss के घर से बाहर हुईं Viral Bhabhi हेमा शर्मा

बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट शो में वीकेंड के वार पर एक कंटेस्टेंट का घर के एविक्शन भी हो गया है। बिग बॉस से पहला एलिमिनेशन वायरल भाभी हेमा शर्मा हैं का हुआ है। हेमा शर्मा के एलिमिनेशन ने उनके फैंस ही नहीं बल्कि हर किसी को हैरान कर दिया है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट शो में वीकेंड के वार पर एक कंटेस्टेंट का घर के एविक्शन भी हो गया है। बिग बॉस से पहला एलिमिनेशन वायरल भाभी हेमा शर्मा हैं का हुआ है। हेमा शर्मा के एलिमिनेशन ने उनके फैंस ही नहीं बल्कि हर किसी को हैरान कर दिया है।

पढ़ें :- Bigg Boss 18: घर से बेघर हुए दिग्विजय राठी, फूट फूट कर रोई ईशा, चुम और बाकी के घर वाले

वीकेंड के वार में घरवालों को सलमान खान से उनके बिहेवियर के कारण खूब डांट पड़ी है। इतना ही नहीं सलमान शो में चाहत पांडे को आइडल पार्टनर के लिए टीज करते हुए भी नजर आए। इस एपिसोड में विक्की जैन, अंकिता लोखंडे, कृष्णा अभिषेक और सुदेश लहरी आए थे।

जिन्होंने घरवालों के साथ मस्ती वाले टास्क किए। हेमा शर्मा सोशल मीडिया पर अपनी वाइब्रेंट पर्सनालिटी के लिए जानी जाती हैं। उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल भाभी के किरदार से पहचान मिली है। जैसे ही हेमा के एविक्शन की अनाउंसमेंट हुई तब हर कोई हैरान रह गया था।

हेमा को पहले दिन से ही गेम में चैलेंज फेस करने पड़े थे। प्रीमियर नाइट पर ही हेमा को तेजिंदर सिंह बग्गा के साथ जेल में जाना पड़ा था। जिसकी वजह से वो शुरू से ही मुश्किल में पड़ गई थीं। हेमा घरवालों से जब तक इंटरेक्ट करती तब तक उनका शो का सफर ही खत्म हो गया।

हेमा के शो से बाहर होने से उनके फैंस नाराज हैं। सोशल मीडिया पर हेमा के एविक्शन को लेकर रिएक्शन आ रहे हैं। हालांकि हेमा के घर से बेघर होने के बाद से बिग बॉस हाउस में कई चीजें बदलने वाली हैं। देखना होगा शो में आने वाले दिनों में क्या क्या होता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...