1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. झालावाड़ हादसे के बाद नहीं चेती भाजपा सरकार, जैसलमेर में स्कूल के मुख्य गेट की छत गिरी, हादसे में छह साल के मासूम की मौत

झालावाड़ हादसे के बाद नहीं चेती भाजपा सरकार, जैसलमेर में स्कूल के मुख्य गेट की छत गिरी, हादसे में छह साल के मासूम की मौत

अभी झालावाड़ हादसे (Jhalawar Accident) को हुए एक सप्ताह भी नहीं बीता है, फिर एक छह साल के मासूम छात्र की जान चली गई। केंद्र की भाजपा सरकार केवल सुरक्षा के नाम सिर्फ आडिट करने का आदेश जारी कर रही है, लेकिन हकीकत में भाजपा सरकार ही कुछ नहीं कर रही है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

जयपुर। अभी झालावाड़ हादसे (Jhalawar Accident) को हुए एक सप्ताह भी नहीं बीता है, फिर एक छह साल के मासूम छात्र की जान चली गई। केंद्र की भाजपा सरकार केवल सुरक्षा के नाम सिर्फ आडिट करने का आदेश जारी कर रही है, लेकिन हकीकत में भाजपा सरकार ही कुछ नहीं कर रही है। झालावाड़ हादसे (Jhalawar Accident)   को हुए अभी पांच दिन भी नहीं हुए है कि जैसलमेर में स्कूल के मुख्य गेट की छत गिर गया। हादसे में छह साल के एक मासूम की जिंदगी चली गई।

पढ़ें :- Blue Turmeric Benefits : नीली हल्दी खाती हैं प्रियंका गांधी, आपको भी चौंका देंगे इसके फायदे

झालावाड़ स्कूल हादसे (Jhalawar School Accident) में एक स्कूल की छत गिरने से सात मासूम छात्रों की मौत हो चुकी है। अभी हादसे को हुए एक सप्ताह भी नहीं हुआ था। अब यह हादसा राज्य की भाजपा सरकार और केंद्र की सरकार की पोल खोल रही है। यह दर्दनाक घटना रामगढ़ क्षेत्र में सोमवार को एक सरकारी स्कूल में हुई। मृतक बच्चे की पहचान अर्बाज खान के रूप में हुई है। घायल शिक्षक का नाम अशोक कुमार सोनी है, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की पुष्टि जैसलमेर के एसपी अभिषेक शिवहरे (Jaisalmer SP Abhishek Shivhare) ने की है। उन्होंने बताया कि फिलहाल स्थिति पर नजर रखी जा रही है। इस हादसे के बाद बच्चे के परिजन सदमे और गुस्से में हैं। अर्बाज के परिवार वाले और रिश्तेदार बच्चे के शव के साथ स्कूल के बाहर धरने पर बैठ गए। परिवार वाले दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर धरना प्रदर्शन किया। हालांकि, पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और परिजनों से बातचीत जारी है ताकि स्थिति को शांत किया जा सके।

इस घटना के बाद राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Former Chief Minister of Rajasthan Ashok Gehlot) ने दुख जताते हुए राज्य सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में ऐसी घटनाएं चिंता का विषय है। सरकार को तुरंत कदम उठाने चाहिए ताकि बच्चों की जान न जाए। अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि जैसलमेर के सरकार स्कूल में गेट गिरने से बच्चे की मौत बेहद दुखद है। झालावाड़ के बाद ये दूसरी घटना है। सरकार को जिम्मेदारी तय करनी चाहिए।

पढ़ें :- मलयालम अभिनेता श्रीनिवासन का 69 वर्ष की आयु में हुआ निधन, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार ये हो चुके है सम्मानित

रिपोर्ट: सतीश सिंह

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...