1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गौशाला भूमि विवाद को लेकर भाजपा नेताओं ने केंद्रीय मंत्री से की मुलाकात, समाधान का मिला आश्वासन

गौशाला भूमि विवाद को लेकर भाजपा नेताओं ने केंद्रीय मंत्री से की मुलाकात, समाधान का मिला आश्वासन

गौशाला भूमि विवाद को लेकर भाजपा नेताओं ने केंद्रीय मंत्री से की मुलाकात, समाधान का मिला आश्वासन

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नौतनवा नगर में सिद्धार्थनगर वार्ड स्थित गौशाला की भूमि को लेकर बढ़ते विवाद के समाधान हेतु भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता उमेश जायसवाल, ओमप्रकाश वर्मा और मनोज राना ने आज केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने न केवल गौशाला भूमि विवाद की गंभीरता को साझा किया, बल्कि नौतनवा नगर में व्याप्त जनसमस्याओं को भी विस्तार से बताया।

पढ़ें :- नौतनवा में हाईकोर्ट आदेश की सख्ती, गोरखा भूतपूर्व सैनिक स्कूल का संचालन रामकुमार थापा को सौंपा

नेताओं ने मंत्री को अवगत कराया कि गौशाला की जमीन को लेकर लगातार विवाद की स्थिति बनी हुई है, जिससे स्थानीय लोगों में रोष और भ्रम की स्थिति है। साथ ही नगर में मूलभूत सुविधाओं की कमी, साफ-सफाई, जल निकासी और सड़क जैसी समस्याओं पर भी चर्चा की गई।

मंत्री पंकज चौधरी ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि गौशाला भूमि विवाद को शीघ्र सुलझाया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तुरंत आवश्यक निर्देश जारी करने की बात कही, ताकि जनहित में कोई बाधा न उत्पन्न हो और विवाद का शांतिपूर्ण समाधान निकल सके।

नगरवासियों को उम्मीद है कि इस पहल के बाद विवाद जल्द समाप्त होगा और गौशाला की भूमि का उपयोग जनकल्याण में हो सकेगा।

पढ़ें :- सीएनजी सिलेंडर के नीचे छुपाकर ले जा रहे थे 19 किलो चरस, नौतनवा पुलिस ने किया भंडाफोड़
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...