बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा (Bollywood Actor Govinda ) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके पूर्व सेक्रेटरी शशि प्रभु (Shashi Prabhu) का निधन हो गया है। जैसे ही अभिनेता को उनके निधन के बारे में पता चला, वो गमगीन हो गए। शशि प्रभु के अंतिम संस्कार से गोविंदा (Govinda) का भावुक वीडियो सामने आया है।
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा (Bollywood Actor Govinda ) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके पूर्व सेक्रेटरी शशि प्रभु (Shashi Prabhu) का निधन हो गया है। जैसे ही अभिनेता को उनके निधन के बारे में पता चला, वो गमगीन हो गए। शशि प्रभु के अंतिम संस्कार से गोविंदा (Govinda) का भावुक वीडियो सामने आया है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, शशि का बुधवार को मुंबई में निधन हो गया है। बीती शाम को उनका अंतिम संस्कार हुआ। इस दौरान गोविंदा (Govinda) भी वहां मौजूद रहे। शशि के निधन से अभिनेता इस कदर टूट गए हैं कि वह उनके अंतिम संस्कार में अपने आंसू पर भी कंट्रोल नहीं कर पाए।
रोते हुए नजर आए गोविंदा
सोशल मीडिया पर गोविंदा (Govinda) का एक वीडियो सामने आया है जिसमें अभिनेता रोते हुए नजर आ रहे हैं। क्लिप में अभिनेता अपने आंसू पोछते हुए नजर आ रहे हैं। अंतिम संस्कार में मौजूद अभिनेता सफेद कपड़े में भावुक होते हुए नजर आ रहे हैं। उनका ये भावुक वीडियो देख फैंस भी उदास हो गए। लोग सोशल मीडिया पर अभिनेता को हिम्मत दे रहे हैं।
पढ़ें :- VIDEO-भरी महफिल में गोविंदा को पत्नी सुनीता ने बुरी तरह खींचा और किया जोरदार लिपलॉक, लोगों ने पकड़कर हटाया
View this post on Instagram
गोविंदा के करीब थे सेक्रेटरी
गोविंदा (Govinda) के मौजूदा सेक्रेटरी शशि सिन्हा ने प्रभु के साथ अभिनेता के रिश्ते के बारे में बात की। ईटाइम्स से बात करते हुए उन्होंने कहा, कि वह गोविंदा (Govinda) के बचपन के दोस्त थे। शुरू से ही उनके बीच बहुत करीबी रिश्ता था और कई सालों तक उन्होंने गोविंदा (Govinda) के लिए काम भी किया। मैं उन्हें बाद में जान पाया लेकिन गोविंदा (Govinda) के शुरुआती संघर्षों के दौरान वह उनके लिए भाई की तरह थे। गोविंदा उन्हें भाई की तरह प्यार करते थे और उनका रिश्ता आज भी वैसा ही है। यही नहीं, शशि ने गोविंदा (Govinda) के राजनीतिक सफर में भी उनका बहुत साथ दिया।
तलाक को लेकर चर्चा में थे गोविंदा
गोविंदा (Govinda) पिछले कुछ दिनों से पत्नी सुनीता आहूजा के साथ अपने तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में थे। कहा जा रहा था कि सुनीता ने उन्हें तलाक का नोटिस भेजा था। हालांकि, अभिनेता के वकील ने बताया था कि सुनीता ने उन्हें तलाक का नोटिस भेजा था, लेकिन अब उनके बीच सबकुछ ठीक है। दोनों अलग नहीं हो रहे हैं।