1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. किसान आंदोलन में नाना पाटेकर की एंट्री, किसानों से बोले- सरकार से कुछ मत मांगो, तय करो सरकार किसकी लानी है?

किसान आंदोलन में नाना पाटेकर की एंट्री, किसानों से बोले- सरकार से कुछ मत मांगो, तय करो सरकार किसकी लानी है?

देश में जारी किसान आंदोलन (Kisan Andolan) में बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर (Bollywood Actor Nana Patekar) ने बड़ा बयान दिया है। किसानों का सपोर्ट करते हुए नाना पाटेकर (Nana Patekar) ने किसानों से अपना फैसला लेते हुए सरकार चुनने की बात कही है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। देश में जारी किसान आंदोलन (Kisan Andolan) में बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर (Bollywood Actor Nana Patekar) ने बड़ा बयान दिया है। किसानों का सपोर्ट करते हुए नाना पाटेकर (Nana Patekar) ने किसानों से अपना फैसला लेते हुए सरकार चुनने की बात कही है। नाना का कहना है कि अब वक्त है कि किसान कुछ मांगे नहीं बल्कि तय करें कि उन्हें देश में किसकी सरकार लानी है? इसी के साथ उन्होंने अपने राजनीति में आने को लेकर भी जवाब दिया है।

पढ़ें :- सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का अजीबो-गरीब दावा, बोले-भगवान श्री राम थे समाजवादी, वनवास में PDA से ली मदद, बीजेपी वालों ने चुगली कर मां सीता को घर से निकलवाया

जो हमें रोज खाना देता है उसकी किसी को पड़ी नहीं, तो हमें आपकी यानी सरकार की क्या पड़ी है?

नाना पाटेकर (Nana Patekar) हमेशा से अपने ओपिनियन को लेकर मुखर रहे हैं। किसानों पर ज्यादती को लेकर उन्होंने हमेशा सपोर्ट शो किया है। इस बार उन्होंने किसानों का पक्ष लेते हुए कहा कि पहले 80-90 फीसदी किसान थे, अब किसान 50 फीसदी हैं। सरकार से अब कुछ मांगो मत। अब तय करो कि सरकार किसकी लानी है? मैं राजनीति में नहीं जा सकता क्योंकि जो पेट में है वही मुंह पर आ जाएगा। वो मुझे पार्टी से निकाल देंगे। पार्टियां बदलते बदलते एक महीने के अंदर सारी पार्टियां खत्म हो जाएंगी। यहां आपके यानी हमारे किसान भाईयों के सामने हम दिल की बात कर सकते हैं। जो हमें रोज खाना देता है उसकी किसी को पड़ी नहीं, तो हमें आपकी यानी सरकार की क्या पड़ी है?

‘किसान के रूप में ही जन्म लूंगा’

किसानों से बातचीत में नाना ने आगे कहा कि अगर मैं आत्महत्या भी कर लूं तो भी मैं किसान के रूप में ही जन्म लूंगा। किसान कभी यह नहीं कहेगा कि मैं किसान के रूप में जन्म नहीं लेना चाहता हूं। हम जानवरों की भाषा जानते हैं, क्या तुम्हें समय रहते किसानों की भाषा नहीं बोलनी आती?

पढ़ें :- KGMU ने महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव पर FIR दर्ज करने की मांग, कहा- नहीं हुआ एक्शन तो बंद कर देंगे OPD सेवाएं

नाना ने एक संस्था बनाई थी, जो किसानों के पक्ष में करती है काम 

बता दें, नाना हमेशा ही किसानों के सपोर्ट में बोलते आए हैं। वो खुद को किसानों का बड़ा हितैषी बताते हैं। नाना ने पहले भी किसानों के द्वारा लगातार की जा रही आत्महत्या पर अफसोस जताया था। उन्होंने एक संस्था बनाई थी, जो किसानों के पक्ष में काम करती है। उन्होंने कहा था कि किसान भाई आत्महत्या न करें, बल्कि उन्हें फोन करें। नाना के मुताबिक उन्होंने आर्थिक हालात में आत्महत्या करने वाले किसानों की 180 विधवाओं को 15-15 हजार रुपए की मदद भी दी थी। वर्कफ्रंट की बात करें तो, नाना पाटेकर आखिरी बार ‘द वैक्सीन वॉर’ (The Vaccine War) में नजर आए थे। विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में उनके साथ पल्लवी जोशी, रायमा सेन और अनुपम खेर भी थे। वहीं नाना जल्द ही ‘लाल बत्ती’ से ओटीटी डेब्यू करने वाले हैं।

‘दिल्ली चलो’ मार्च के लिए नया शेड्यूल जारी

किसानों ने अपने ‘दिल्ली चलो’ मार्च (‘Delhi Chalo’ March) के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया है। किसान नेताओं ने देशभर के किसानों से 6 मार्च को दिल्ली पहुंचने की अपील की है। किसान नेताओं ने 10 मार्च को ‘ट्रेन रोको’ आंदोलन (Rail Roko Andolan) का भी ऐलान किया है। साथ ही कहा कि सीमाओं पर किसानों की संख्या और बढ़ाई जाएगी।

पढ़ें :- Budget 2026 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को पेश करेंगी 9वां बजट, पहली बार रविवार को पेश होगा आम बजट
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...