यूपी (UP) के चित्रकूट जिले (Chitrakoot District) से बुधवार को बड़ी खबर सामने आई है। शहर में चल रहे बुंदेलखंड गौरव कार्यक्रम (Bundelkhand Gaurav Program) के दौरान आतिशबाजी स्थल पर अचानक कुछ बम फटे हैं। इससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
चित्रकूट। यूपी (UP) के चित्रकूट जिले (Chitrakoot District) से बुधवार को बड़ी खबर सामने आई है। शहर में चल रहे बुंदेलखंड गौरव कार्यक्रम (Bundelkhand Gaurav Program) के दौरान आतिशबाजी स्थल पर अचानक कुछ बम फटे हैं। इससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस घटना से हड़कंप मच गया है। संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। डीएम-एसपी ने मौके पर पहुंचकर फिलहाल बुंदेलखंड गौरव कार्यक्रम (Bundelkhand Gaurav Program) को रोक दिया है।