उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में लापरवाही करने वालों पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का हंटर चला। उन्होंने राजकीय मेडिकल कॉलेज कन्नौज के सहायक आचार्य, आर्थोपेडिक्स को सेवा से बर्खास्त कर दिया है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में लापरवाही करने वालों पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का हंटर चला। उन्होंने राजकीय मेडिकल कॉलेज कन्नौज के सहायक आचार्य, आर्थोपेडिक्स को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। इन पर बिना सूचना के अनाधिकृत रूप से लगातार अनुपस्थिति रहने का आरोप है।
बिना सूचना के अनाधिकृत रूप से लगातार अनुपस्थिति का संज्ञान लेते हुए राजकीय मेडिकल कॉलेज कन्नौज के सहायक आचार्य, आर्थोपेडिक्स को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।@BJP4UP
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) August 1, 2025
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सोशल मीडिया एक्स पर इस कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने एक्स के जरिए बताया कि, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-किशनी, मैनपुरी में तैनात दन्तशल्यक द्वारा बिना सक्षम स्तर से अवकाश स्वीकृत कराये अनाधिकृत रूप से तैनाती स्थल से अनुपस्थित रहने हेतु तथा महाकुम्भ में समापन के बाद सम्पूर्ण संगम क्षेत्र में साफ-सफाई के कार्यों में उदासीनता एवं लापरवाही बरतने हेतु प्रयागराज के डिप्टी सी०एम०ओ० को एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-छाता, मथुरा में तैनात चिकित्साधिकारी द्वारा गम्भीर रूप से घायल रोगी के इलाज में लापरवाही बरतने हेतु प्राथमिक जांच में दोषी पाये जाने पर आरोप-पत्र देकर उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही किये जाने के निर्देश प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य को दिये गये हैं।
बाल रोग विशेषज्ञ, जिला चिकित्सालय, पीलीभीत, चिकित्साधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जलालाबाद (शाहजहांपुर) एवं चिकित्साधिकारी, अधीन सी०एम०ओ०, आंबेडकर नगर द्वारा लम्बे समय से अपने उत्तरदायित्व से विरत एवं चिकित्सकीय ड्यूटी से अनुपस्थित रहने का संज्ञान लेते हुए उनको सेवा से…
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) August 1, 2025
इसके साथ ही, राजकीय मेडिकल कॉलेज के अस्थि रोग विभाग के आचार्य एवं विभागाध्यक्ष द्वारा ओ०पी०डी० के सफल एवं समय से संचालन विफल रहने पर उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त किये जाने के निर्देश प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य को दिये गये है। वहीं, बाल रोग विशेषज्ञ, जिला चिकित्सालय, पीलीभीत, चिकित्साधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जलालाबाद (शाहजहांपुर) एवं चिकित्साधिकारी, अधीन सी०एम०ओ०, आंबेडकर नगर द्वारा लम्बे समय से अपने उत्तरदायित्व से विरत एवं चिकित्सकीय ड्यूटी से अनुपस्थित रहने का संज्ञान लेते हुए उनको सेवा से बर्खास्त किये जाने के निर्देश प्रमुख सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को दिये गए हैं।