1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. स्वास्थ्य विभाग पर चला ब्रजेश पाठक का हंटर, राजकीय मेडिकल कॉलेज कन्नौज के सहायक आचार्य आर्थोपेडिक्स को सेवा से किया बर्खास्त

स्वास्थ्य विभाग पर चला ब्रजेश पाठक का हंटर, राजकीय मेडिकल कॉलेज कन्नौज के सहायक आचार्य आर्थोपेडिक्स को सेवा से किया बर्खास्त

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में लापरवाही करने वालों पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का हंटर चला। उन्होंने राजकीय मेडिकल कॉलेज कन्नौज के सहायक आचार्य, आर्थोपेडिक्स को सेवा से बर्खास्त कर दिया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में लापरवाही करने वालों पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का हंटर चला। उन्होंने राजकीय मेडिकल कॉलेज कन्नौज के सहायक आचार्य, आर्थोपेडिक्स को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। इन पर बिना सूचना के अनाधिकृत रूप से लगातार अनुपस्थिति रहने का आरोप है।

पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सोशल मीडिया एक्स पर इस कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने एक्स के जरिए बताया कि, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-किशनी, मैनपुरी में तैनात दन्तशल्यक द्वारा बिना सक्षम स्तर से अवकाश स्वीकृत कराये अनाधिकृत रूप से तैनाती स्थल से अनुपस्थित रहने हेतु तथा महाकुम्भ में समापन के बाद सम्पूर्ण संगम क्षेत्र में साफ-सफाई के कार्यों में उदासीनता एवं लापरवाही बरतने हेतु प्रयागराज के डिप्टी सी०एम०ओ० को एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-छाता, मथुरा में तैनात चिकित्साधिकारी द्वारा गम्भीर रूप से घायल रोगी के इलाज में लापरवाही बरतने हेतु प्राथमिक जांच में दोषी पाये जाने पर आरोप-पत्र देकर उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही किये जाने के निर्देश प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य को दिये गये हैं।

पढ़ें :- World Book of Records London में अब नीतीश कुमार का बजा डंका, भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में दर्ज की एक अद्वितीय उपलब्धि

इसके साथ ही, राजकीय मेडिकल कॉलेज के अस्थि रोग विभाग के आचार्य एवं विभागाध्यक्ष द्वारा ओ०पी०डी० के सफल एवं समय से संचालन विफल रहने पर उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त किये जाने के निर्देश प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य को दिये गये है। वहीं, बाल रोग विशेषज्ञ, जिला चिकित्सालय, पीलीभीत, चिकित्साधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जलालाबाद (शाहजहांपुर) एवं चिकित्साधिकारी, अधीन सी०एम०ओ०, आंबेडकर नगर द्वारा लम्बे समय से अपने उत्तरदायित्व से विरत एवं चिकित्सकीय ड्यूटी से अनुपस्थित रहने का संज्ञान लेते हुए उनको सेवा से बर्खास्त किये जाने के निर्देश प्रमुख सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को दिये गए हैं।

पढ़ें :- Audio Viral : जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई और गैंगस्टर इंदरप्रीत पैरी को धमकी, बोला था-अब या तो मैं रहूंगा या आप...
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...