1. हिन्दी समाचार
  2. जॉब्स
  3. एसएससी सीजीएल में 14582 पदों पर बम्पर भर्ती, रजिस्ट्रेशन 9 जून से 4 जुलाई तक ऐसे करें आवेदन

एसएससी सीजीएल में 14582 पदों पर बम्पर भर्ती, रजिस्ट्रेशन 9 जून से 4 जुलाई तक ऐसे करें आवेदन

एसएससी सीजीएल 2025 के लिए आवेदन करें आवेदन । बता दें कि केंद्र सरकार ने 14582 पदों पर निकाली है भर्ती, 4 जुलाई तक करें आवेदन, अगस्त में परीक्षा, आयु-पात्रता के लिए देखें नोटिफिकेशन। एसएससी सीजीएल 2025 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीए की डिग्री होनी चाहिए।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। एसएससी सीजीएल 2025 के लिए आवेदन करें आवेदन । बता दें कि केंद्र सरकार ने 14582 पदों पर निकाली है भर्ती, 4 जुलाई तक करें आवेदन, अगस्त में परीक्षा, आयु-पात्रता के लिए देखें नोटिफिकेशन। एसएससी सीजीएल 2025 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीए की डिग्री होनी चाहिए। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

पढ़ें :- Punjab And Sindh Bank Recruitment: पंजाब एंड सिंध बैंक में 200 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा या एसएससी सीजीएल के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। जिसके तहत 14582 पदों को भरा जाएगा। कंबाइन्ड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 9 जून से 4 जुलाई तक चलेगी।

सीजीएल परीक्षा 13 से 30 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। आयोग की वेबसाइट पर चार जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन के लिए तथा 5 तक शुल्क जमा करने के लिए लिंक उपलब्ध होगा। आवेदन में त्रुटि होने पर सुधार के लिए लिंक 9 से 11 जुलाई तक उपलब्ध होगा। टियर-1 परीक्षा 13 से 30 अगस्त तक ऑनलाइन मोड में होगी। इसमें पास अभ्यर्थी टियर-2 में शामिल होंगे। टियर टू का आयोजन दिसंबर में संभावित है।

भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता

एसएससी सीजीएल में पद के अनुसार अलग-अलग हैं। उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना चाहिए। जूनियर स्टेटिस्टिकल ऑफिसर (JSO) के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री सांख्यिकी सब्जेक्ट के साथ होनी चाहिए । 12वीं मैथ विषय के साथ 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए।स्टेटिस्टिकल इनवेस्टिगेटर ग्रेड II के लिए सांख्यिकी विषय के साथ किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता में स्नातक की डिग्री होना मुख्य है। उम्मीदवार विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना देख सकते हैं।

भर्ती के लिए आवेदन शुल्क

भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), बेंचमार्क विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूबीडी) और आरक्षण के लिए पात्र भूतपूर्व सैनिकों (ईएसएम) के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

भर्ती की चयन प्रक्रिया

एसएससी सीजीएल में उम्मीदवारों का चयन दो-स्तरीय कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (सीबीई) के माध्यम से किया जाएगा, जिसके बाद दस्तावेज सत्यापन दौर होगा। कंप्यूटर आधारित परीक्षा की योजना और पाठ्यक्रम का उल्लेख किया गया है। अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद विभागों द्वारा दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा।

एसएससी सीजीएल की परीक्षा का समय

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा 2025 की तिथियों की घोषणा कर दी है। आयोग के अनुसार, एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा का आयोजन 13 अगस्त से 30 अगस्त 2025 के बीच किया जाएगा। वहीं, टियर-2 परीक्षा दिसंबर 2025 में आयोजित की जाएगी।

एसएससी सीजीएल में इन पदों पर होगी भर्ती

केंद्र सरकार के विभागों में ग्रुप बी के पदों असिस्टेंट सेक्शन अफसर, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर, असिस्टेंट इनफोर्समेंट अफसर, सब इंस्पेक्टर, डाक इंस्पेक्टर, नारकोटिक्स इंस्पेक्टर, एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट, रिसर्च असिस्टेंट, डिविजनल एकाउंटेंट, एनआईए सब इंस्पेक्टर, जूनियर स्टैस्टिकल अफसर पर भर्ती होगी। ग्रुप सी के पदों आडिटर, एकाउंटेंट, पोस्टल असिस्टेंट, अपर डिविजनल क्लर्क, सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट, टैक्स असिस्टेंट पर भर्ती होगी।

यहां करें आवेदन

एसएससी सीजीएल के भर्ती में आप आवेदन करने के लिए कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ssc.gov.in पर क्लिक करें और आवेदन करें ।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...