HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. MAHARAJGANJ:आवास मामले में प्रधान व सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

MAHARAJGANJ:आवास मामले में प्रधान व सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

आवास मामले में प्रधान व सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज::निचलौल ब्लाक अंतर्गत ग्रामसभा बकुलडीहा में प्रधानमंत्री आवास के तहत पात्रों को दरकिनार कर कूटरचीत तरीके से अपात्रों को पीएम आवास योजना में शामिल करना सचिव व ग्रामप्रधान को महंगा पड़ गया। बकुलडिहा निवासी रामनयन ने न्यायालय में हलफनामा पेश किया। जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर ठूठीबारी पुलिस ने तत्कालीन पंचायत सचिव राजीव रामचंद्रन और ग्राम प्रधान ननकू के खिलाफ पीएम आवास योजना में कूटरचीत तरीके से अपात्रों को आवास देने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता रामनयन पुत्र मुन्नर द्वारा कोर्ट में दिए हलफनामे के बाद न्यायालय के आदेश पर ठूठीबारी कोतवाली पुलिस प्रशासन ने तत्कालीन पंचायत सचिव राजीव रामचंद्रन व ग्राम प्रधान ननकू के विरुद्ध अपने पद का दुरुपयोग करते हुए गांव में अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास देने के मामले में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। जिसके बाद ठूठीबारी कोतवाली में उक्त दोनों के विरुद्ध धोखाधड़ी, कुटरचित अभिलेख प्रस्तुत किये जाने के मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। इस संबंध में ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महराजगंज के आदेश पर ग्राम पंचायत सचिव राजीव रामचंद्रन व ग्राम प्रधान ननकु के विरुद्ध बीएनएस की धारा 166, 167, 467,468, 471 के तहत मुक़दमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा है।

पढ़ें :- जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब नौतनवा के तहसील अध्यक्ष बने अतुल जायसवाल

आवास योजना में पारदर्शिता जरूरी:प्रधानमंत्री आवास योजना में पारदर्शिता और निस्पक्षता को लेकर उठे सवालों को फिर से जीवित कर देता है। स्थानीय नागरिकों ने इस कार्रवाई का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि इस तरह के मामलों में सख्त कार्रवाई से भविष्य में ऐसी गतिविधियों पर रोक लग सकेगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...