सावन में पनीर की जगह चिकन रोल परोसने का मामला: दुकान मालिक और कर्मचारी गिरफ्तार
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: श्रावण माह की धार्मिक आस्थाओं के बीच नौतनवा कस्बे में एक फास्ट फूड दुकान पर पनीर रोल के नाम पर चिकन रोल परोसने का मामला सामने आने के बाद तनाव की स्थिति बन गई। धार्मिक भावना आहत होने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।
घटना रविवार को ठूठीबारी तिराहे के पास स्थित एक फास्ट फूड दुकान पर घटी। महुअवा नं. 01, गोपालापुर निवासी देवेश साहनी व उनके भाई गणेश साहनी ने सावन माह को देखते हुए पनीर रोल मंगवाया था। आरोप है कि उन्हें अनजाने में चिकन रोल परोस दिया गया, जिससे उनकी धार्मिक भावना को ठेस पहुँची।
इसकी जानकारी होने पर उन्होंने तुरंत आपत्ति जताई और मामले की शिकायत की। सूचना पर सक्रिय हुई नौतनवा पुलिस ने मंगलवार सुबह गांधी चौक के पास दुकान पर छापेमारी कर दुकान के संचालक मोहम्मद शमीम (38 वर्ष) और कर्मचारी तुफैल अहमद (19 वर्ष) को हिरासत में ले लिया।
थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि दोनों आरोपियों को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 170/126/135 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।
सावधानी और संवेदनशीलता की आवश्यकता
घटना के बाद से क्षेत्र में धार्मिक सद्भाव बनाए रखने के लिए प्रशासन सतर्क है। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है।