उत्तर प्रदेश के सीतापुर से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला की तरहीर पर मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने कहा कि कांग्रेस सांसद पिछले कई सालों से शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण कर रहे थे।
सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला की तरहीर पर मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने कहा कि कांग्रेस सांसद पिछले कई सालों से शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण कर रहे थे। बताया जा रहा है कि, पीड़िता ने पुलिस को कॉल रिकार्डिंग के साथ अन्य साक्ष्य उपलब्ध कराए हैं। वहीं, अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
महिला ने आरोप लगाया है कि, 2018 में उसकी मुलाकात राकेश राठौर से हुई। मुलाकात के दौरान राकेश राठौर ने महिला को तैलिक महासंघ सीतापुर का महिला जिलाध्यक्ष बना दिया। महिला का आरोप है कि 2020 में वह राकेश राठौर के बुलाने पर उनके घर गई थी, जहां उन्होंने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद लगातार ब्लैकमेल करते रहे।
इसके साथ ही महिला ने आरोप लगाया कि, राकेश राठौर ने अपनी पत्नी को तलाक देकर उससे शादी करने का वादा किया था। आरोप है कि अगस्त 2024 में राकेश राठौर ने महिला को अपने घर बुलाया और सादे कागजों पर हस्ताक्षर करवा लिए और इसके बाद वो लगातार उसे धमका रहे रहे हैं।