1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मधुबन नगर में आलमारी तोड़ नगदी व लाखों का गहना चोरी

मधुबन नगर में आलमारी तोड़ नगदी व लाखों का गहना चोरी

मधुबन नगर में आलमारी तोड़ नगदी व लाखों का गहना चोरी

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: कस्बे के मधुबन नगर में गुरुवार की रात छत के रास्ते घर में दाखिल हुए चोर नगदी सहित लाखों रुपए का जेवर व बर्तन लेकर चंपत हो गए। शुक्रवार की सुबह नींद से जागे परिजन कमरे में बिखरा सामान व आलमारी का ताला टूटा देख अवाक हो गए। पुलिस को चोरी की सूचना दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने जांच-पड़ताल किया। मोहल्ले में चोरी की घटना से लोग दहशत में हैं।

पढ़ें :- नगर पालिका नौतनवा में योग सप्ताह के अंतर्गत आयोजित हुआ एक दिवसीय योग अभ्यास शिविर

मधुबन नगर निवासी हरिश्चंद वर्मा के परिवार के कुछ सदस्य किसी शादी समारोह में गए हुए थे। घर पर केवल हरिश्चंद्र व उनकी बेटी मौजूद थी। गुरूवार की देर शाम खाना खाकर पिता-पुत्री भोजन के बाद कमरे में सोने चले गए। शुक्रवार की सुबह सोकर उठने के बाद बगल के कमरे का दरवाजा खुला व सामान बिखरा देख सन्न रह गए। छत के रास्ते घर में दाखिल हुए चोर कमरों को खंगाला था।

आलमारी को तोड़ उसमें रखे करीब डेढ़ लाख नकद एवं सोने की लाकेट, मंगलसूत्र, झाला, अंगूठी, दस ग्राम सोना एव बर्तन समेट कर फरार हो गए। घर में चोरी की खबर पूरे मोहल्ले में आग की तरह फैल गई। बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। पीड़ित हरिश्चंद्र वर्मा ने चोरी की घटना की लिखित शिकायत पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग किया है। थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव का कहना है कि चोरी की घटना सामने आई है। मामले में जांच के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...