छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले (Narayanpur District) में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट (IED Blast) में बीएसएफ (BSF) के दो जवान घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह हुई जब गारपा गांव के पास अपने शिविर से बीएसएफ (BSF) की टीम गश्त पर निकली थी।
Chhattisgarh IED Blast : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले (Narayanpur District) में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट (IED Blast) में बीएसएफ (BSF) के दो जवान घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह हुई जब गारपा गांव के पास अपने शिविर से बीएसएफ (BSF) की टीम गश्त पर निकली थी। उन्होंने बताया कि बीएसएफ (BSF) की टीम गारपा गांव के बीच थी जब नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट (IED Blast) कर दिया, जिससे दो जवान घायल हो गए। घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
इससे पहले गुरुवार को बीजापुर जिले (Bijapur District) में नक्सलियों द्वारा प्लांट आईईडी (IED) की चपेट में आकर सुरक्षाबलों के जवान घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए बीजापुर अस्पताल (Bijapur Hospital) लाया गया। घायल जवानों के नाम मृदुल बर्मन और मोहम्मद इसहाक है। जिनके पैर में चोट लगी है। दोनों जवान कोबरा यूनिट (Cobra Unit) से हैं और रायपुर रेफर कर दिया गया।
बीजापुर जिले (Bijapur District) के बासागुड़ा थाना क्षेत्र पुतकेल कैंप से सीआरपीएफ (CRPF) और कोबरा (Cobra) की संयुक्त पार्टी एरिया डॉमिनेशन (Joint Party Area Domination) पर निकली हुई थी। एरिया डॉमिनेशन ड्यूटी के दौरान नक्सलियों द्वारा प्लांट की गई। आईईडी के ब्लास्ट (IED Blast) होने से इसकी चपेट में आकर सुरक्षाबल के दो जवान घायल हो गए।