1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सावन में पनीर रोल के नाम पर परोसा चिकन, नौतनवा में आस्था से खिलवाड़ का मामला सामने आया

सावन में पनीर रोल के नाम पर परोसा चिकन, नौतनवा में आस्था से खिलवाड़ का मामला सामने आया

सावन में पनीर रोल के नाम पर परोसा चिकन, नौतनवा में आस्था से खिलवाड़ का मामला सामने आया

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नौतनवा कस्बे से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हिन्दू समाज की धार्मिक भावनाओं को गहरा आघात पहुंचाया है। सावन जैसे पवित्र महीने में एक हिन्दू युवक को पनीर रोल के नाम पर चिकन रोल परोसने का आरोप लगा है, जिससे स्थानीय स्तर पर तनाव का माहौल बन गया।

पढ़ें :- Pankaj Chaudhary Biography: यूपी बीजेपी के नए 'चौधरी' बने पंकज, ऐसा है राजनीतिक इतिहास

छिपाई गई दुकान की पहचान

जानकारी के अनुसार, यह घटना “एकता रोल कॉर्नर” नामक दुकान पर घटी, जिसे शमीम अहमद नामक व्यक्ति संचालित कर रहा था। आरोप है कि दुकान की असली पहचान और मालिक का नाम जानबूझकर छिपाया गया था। दुकान पर न तो स्पष्ट पता दर्ज था, न ही कोई मोबाइल नंबर — जिससे ग्राहक को किसी संदेह का अवसर न मिले।

धोखे से परोसा गया मांस

घटना उस समय हुई जब देवेश साहनी, जो अपने भाई के साथ मुंबई जाने के लिए नौतनवा पहुंचे थे, भूख लगने पर उन्होंने पनीर रोल का ऑर्डर दिया। लेकिन दुकान पर मौजूद कर्मचारी तुफैल अहमद ने उन्हें पनीर की जगह चिकन रोल परोस दिया। देवेश को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने इसे सावन माह में उनकी धार्मिक आस्था के साथ गंभीर धोखा बताया।

पढ़ें :- यूपी बीजेपी के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू, लखनऊ पहुंचे पंकज चौधरी

बजरंग दल ने जताया विरोध, पुलिस ने की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सक्रियता दिखाते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तुफैल अहमद को हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए थाने ले गई। पूछताछ में आरोपी ने अपनी गलती स्वीकार कर माफी मांगी, जिसे पीड़ित युवक ने मानवता के नाते माफ कर दिया। बाद में पुलिस ने आरोपी को चेतावनी देकर छोड़ दिया।

प्रशासन से सख्ती की मांग

हालांकि, पुलिस ने दुकान संचालक शमीम अहमद को सख्त चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसी गलती दोबारा न हो।

इस मामले ने खाद्य पारदर्शिता और धार्मिक सहिष्णुता को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं। स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने मांग की है कि प्रशासन ऐसे मामलों पर सख्त नजर रखे और खाद्य दुकानों की पारदर्शिता सुनिश्चित करे, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न हों।

पढ़ें :- नौतनवा:अस्पताल चौराहे पर दिनभर जाम, मरीज-छात्र बेहाल, जिम्मेदार मौन

इस प्रकार की लापरवाही न केवल धार्मिक भावनाओं के विरुद्ध अपराध है, बल्कि सामाजिक सौहार्द को भी खतरे में डाल सकती है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...