विदेशी आक्रांता महमूद गज़नवी (Foreign invader Mahmud Ghaznavi) के सेनापति सैयद सालार मसूद गाज़ी (Commander Syed Salar Masood Ghazi) को बुरी तरह पराजित करके मृत्यु के घाट उतार कर हिन्दुत्त्व की मर्यादा रखने वाले हिन्दू हृदय सम्राट महाराजा सुहेलदेव इतिहास के पन्ने में खो गये थे।
बहराइच। विदेशी आक्रांता महमूद गज़नवी (Foreign invader Mahmud Ghaznavi) के सेनापति सैयद सालार मसूद गाज़ी (Commander Syed Salar Masood Ghazi) को बुरी तरह पराजित करके मृत्यु के घाट उतार कर हिन्दुत्त्व की मर्यादा रखने वाले हिन्दू हृदय सम्राट महाराजा सुहेलदेव इतिहास के पन्ने में खो गये थे। वीर शिरोमणि के त्याग, शौर्य एवं वीरता को जनमानस में अक्षुण्ण रखने के उद्देश्य से जनपद बहराइच अन्तर्गत विकास खण्ड चित्तौरा मुख्यालय के निकट यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने “महाराजा सुहेल देव के नाम से एक भव्य एवं दिव्य स्मारक स्थल” स्थापित करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया। जिसके लिए मुख्यमंत्री के प्रति बहराइच की जनता सदैव कृतज्ञ एवं आभारी रहेगी।
मुख्यमंत्री के करकमलों द्वारा वीर शिरोमणि महाराजा सुहेलदेव के नवनिर्मित भव्य स्मारक स्थल का 10 जून 2025 दिन मंगलवार को लोकार्पण/उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी सदस्य विधान परिषद पूर्व सांसद प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश पदम सेन चौधरी (BJP MLC Padamsen Choudhary) ने दी। उन्होंने बताया कि इसके लिए मैं मुख्यमंत्री योगी के प्रति व्यक्तिगत रूप से आभार व्यक्त करता हूॅं। कार्यक्रम के स्वरूप को आकर्षक एवं दिव्य बनाने में जिला प्रशासन पूरी तन्मयता से लगा हुआ है, जिसके लिए जिलाधिकारी, बहराइच प्रशंसा की पात्र हैं। जनपदवासियों से मेरी विनम्र अपील है कि 10 जून 2025 को महाराजा सुहेलदेव स्मारक , चित्तौरा के ऐतिहासिक स्थल पर ऐतिहासिक संख्या में पहुंचकर जनपद बहराइच का नाम प्रदेश के शीर्ष पर स्थापित करने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें।