1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. कांग्रेसी विधायकों ने काले कपड़े पहने….कहा-मंत्री शाह को करों बर्खास्त

कांग्रेसी विधायकों ने काले कपड़े पहने….कहा-मंत्री शाह को करों बर्खास्त

मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों का प्रतिनिधिमंडल आज राज्यपाल से मिला।

By Shital Kumar 
Updated Date

भोपाल। कर्नल सोफिया को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद सूबे के मंत्री विजय शाह कांग्रेस के निशाने पर भी आ गए है। शुक्रवार को कांग्रेस नेताओं ने काले कपड़े पहनकर मंत्री शाह को बर्खास्त करने के लिए नारेबाजी की। राजभवन के बाहर प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की।

पढ़ें :- MPESB PSTST 2025 : एमपी सरकार ने टीचर के पदों पर  13 हजार से अधिक पदों पर करेगी भर्ती, एप्लीकेशन विंडो 18 जुलाई से शुरू

मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह के विवादित बयान के बाद से ही लगातार उनका विरोध हो रहा है। मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों का प्रतिनिधिमंडल आज राज्यपाल से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर मंत्री विजय शाह को बर्खास्त करने की मांग की। इसके बाद कांग्रेसी विधायक काले कपड़ों में राजभवन के बाहर धरने पर बैठ गए और मंत्री विजय शाह को बर्खास्त करने के नारेबाजी की। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार कोर्ट से नहीं चलती सरकार को मुख्यमंत्री चलाते हैं। धरने में शामिल प्रदेश के खरगोन जिले की कसरावद विधानसभा से विधायक सचिन यादव ने कहा कि, विजय शाह ने देश को अपमानित करने का काम किया है । उन्होंने बहन-बेटियां, सेना एवं देश की अखंडता को खण्डित करने का जो काम किया है, वो निंदनीय है । इसको लेकर सरकार को तत्काल मंत्री विजय शाह को मंत्रिमंडल से बाहर करना चाहिए ।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...