अब गायब मंत्री को लेकर कांग्रेस ने इंदौर शहर में ‘गुमशुदा की तलाश’ वाले पोस्टर लगाए हैं, जिसपर 11 हजार रुपये इनाम का ऑफर दिया गया है
इंदौर: कर्नल सोफिया खिलाफ विवादित बयान देने वाले मंत्री विजय शाह पर भले ही हाईकोर्ट के निर्देश पर एफआईआर दर्ज की गई है इसके बावजूद अभी तक प्रदेश में वह कहीं दिखाई नहीं दिए. अब गायब मंत्री को लेकर कांग्रेस ने इंदौर शहर में ‘गुमशुदा की तलाश’ वाले पोस्टर लगाए हैं, जिसपर 11 हजार रुपये इनाम का ऑफर दिया गया है.
कांग्रेस नेता विवेक खंडेलवाल ने कहा, “प्रदेश के मंत्री विजय शाह कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ अनर्गल बयान देने के बाद से कई दिनों से गायब हैं. इंदौर (Indore) में हुई कैबिनेट बैठक में भी वह उपस्थित नहीं थे. कई समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि वो भूमिगत हैं, गायब हैं. प्रदेश के एक मंत्री का इस तरह गायब होना बताता है कि प्रदेश का ग्रह विभाग कोई काम नहीं कर रहा है.”