1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. कोरोना की दस्तक ने बढ़ाई चिंता, इंदौर में हर दिन मिल रहे मरीज

कोरोना की दस्तक ने बढ़ाई चिंता, इंदौर में हर दिन मिल रहे मरीज

बताया गया है कि जो चार मरीज नये मिले है, इनमें से तीन मरीज यूके, केरल और मुंबई से लौटे हैं। यहां तबीयत बिगड़ने के बाद जांच करवाई तो पॉजिटिव पाए गए। पिछले पांच दिनों में इंदौर में 11 नए मरीज मिल चुके हैं।

By Shital Kumar 
Updated Date

भोपाल।  प्रदेश में  एक बार फिर कोरोना की दस्तक ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। एमपी के इंदौर शहर में तो स्थिति यह बताई जा रही है कि यहां हर दिन नये मरीज सामने आ रहे है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के हाल ही में चार नये मरीज मिले है। अभी तक कुल ग्यारह नये मरीजों के आंकड़े सामने आये है।

पढ़ें :- UP Rain Alert : यूपी प्री-मानसून दस्तक कल, सोमवार को पूरे प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट

बताया गया है कि जो चार मरीज नये मिले है, इनमें से तीन मरीज यूके, केरल और मुंबई से लौटे हैं। यहां तबीयत बिगड़ने के बाद जांच करवाई तो पॉजिटिव पाए गए। पिछले पांच दिनों में इंदौर में 11 नए मरीज मिल चुके हैं। अधिकारियों के मुताबिक कोरोना के नए मरीज मिले हैं। इनमें से तीन की ट्रैवल हिस्ट्री मिली है। कोरोना पाजिटिव 50 वर्षीय पुरुष मुंबई से, 43 वर्षीय महिला यूके से, 30 वर्षीय महिला केरल से आई है। वहीं 54 वर्षीय महिला इंदौर में ही थी। इनमें से केरल से आई महिला के पति शुक्रवार को पॉजिटिव आए थे। चारों कोरोना पॉजिटिव को होम आइसोलेशन में डॉक्टरों की निगरानी में रखा है। सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्या ने बताया कि कुछ मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री भी मिली है। जिन लोगों से यह संपर्क में आए हैं, उनकी जानकारी भी जुटाई जा रही है। यदि किसी में लक्षण मिलेंगे तो जांच करवाई जाएगी। घबराने की जरूरत नहीं है, पर सतर्कता रखना चाहिए। सीएमएचओ डॉ. बी. एस. सैत्या के मुताबिक बुखार, खांसी, सर्दी, थकान, गले में खराश, सांस लेने में तकलीफ, खानपान का स्वाद नहीं आना आदि कोरोना के लक्षण होते हैं। यदि ऐसे कोई लक्षण नजर आ रहे हैं तो विशेषज्ञ से परामर्श लेना चाहिए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...