HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सोनौली:आय-व्यय को लेकर लामबंद हुए सभासद,ईओ से मांगा जवाब

सोनौली:आय-व्यय को लेकर लामबंद हुए सभासद,ईओ से मांगा जवाब

आय-व्यय को लेकर लामबंद हुए सभासद,ईओ से मांगा जवाब

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: आदर्श नगर पंचायत सोनौली में दूसरे कार्य काल में आय और व्यय को लेकर नगर के सभासद लामबंद हो गए हैं। सभी 14 वार्डो के सभासदों ने ईओ पत्रक सौंपकर योजनाओं की जानकारी मांगी है।

पढ़ें :- School Closed : जिलाधिकारी के निर्देश पर 15 फरवरी तक विद्यालय को बंद,बीएसए ने दी जानकारी

सभासदों ने नगर पंचायत के दूसरे कार्यकाल के नगर पंचायत सोनौली के आय-व्यय की जानकारी मांगी। ईओ से पूछा कि कुल कितना धन नगर पंचायत सोनौली के पक्ष में निर्गत हुआ और कुल कितनी धनराशि किन-किन योजनाओं में खर्च की गई। जो पुराने कार्यकाल का धन नगर पंचायत सोनौली में मौजूद था इस सभी का लिखित रूप से जानकारी मांगी है। सभासदों का कहना है कि अगर जानकारी नहीं मिली तो वे धरना-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।

इस मौके पर राजमती देवी,भानमती देवी, रीना देवी, सागर धवल, कमरुद्दीन, मीना देवी, विनय यादव, राधेश्याम यादव, करम हुसैन, राजकुमार नायक, शबनम खातून, राबिया खातून, प्रदीप नायक, वकील अहमद, अमीर आलम, निजामुद्दीन मौजूद रहे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...