1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Benefits of Cranberry: महिलाओं के लिए बेहद फायदेमंद होता है क्रैनबेरी का जूस, UTI से करता है रक्षा

Benefits of Cranberry: महिलाओं के लिए बेहद फायदेमंद होता है क्रैनबेरी का जूस, UTI से करता है रक्षा

लाल रंग का छोटा छोटा गोल अकार का दिखने वाला यह फल सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। खासतौर पर महिलाओं के लिए यूटीआई से बचने के लिए क्रैनबेरी के जूस पीने की सलाह दी जाती है। क्रैनबेरी पोषक तत्वों से भरपूर होता है।

Benefits of Cranberry: लाल रंग का छोटा छोटा गोल  दिखने वाला यह फल सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। खासतौर पर महिलाओं के लिए यूटीआई से बचने के लिए क्रैनबेरी के जूस पीने की सलाह दी जाती है। क्रैनबेरी पोषक तत्वों से भरपूर होता है।

पढ़ें :- Winter joint pain : सर्दियों में हो रहा है जोड़ों में दर्द और सूजन , राहत पाने के लिए करें ये उपाय

कुछ लोगो को व्यस्तता या अन्य वजह से यूरिन या पेशाब रोकने की आदत होती है। लंबे समय तक पेशाब रोकने की वजह से ब्लैडर में बैक्टीरिया की ग्रोथ बढ़ने लगती है। इससे जलन और इचिंग की दिक्कत होने लगती है। जिससे यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन का खतरा बढ़ने लगता है। ऐसे में हेल्दी रहने के लिए पेशाब रोकने से बचें और जब पेशाब आए उसे तुरंत पास करें।

सेक्स के बाद वेजाइना की क्लीनिंग न करने से भी बैक्टीरिया ब्लैडर में बढ़ने लगते है। यूटी से बचने के लिए सेक्स के दौरान कंडोम का यूज करें। इसके अलावा गीले और सिंथेटिक अंडरवियर भी बैक्टीरियल इंफेक्शन के लक्षणों बढ़ने लगते है।

वेजाइना को यूरिन पास करने के बाद भी क्लीन करना जरुरी होता है। क्रैनबेरी में एंथोसायनिडिन और प्रोएन्थोसाइनिडिन कंपाउड मौजूद होते है जो माइक्रोब्स के प्रभाव से शरीर को बचाकर इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाते है।

पढ़ें :- नशीले कफ सिरप तस्करी में लखनऊ की एक और फर्म थी शामिल, कान्हा फार्मास्युटिकल्स के संचालक पर इंदिरानगर थाने में FIR दर्ज
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...