1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. 2026 Asian Games: फिर एक बार एशियन गेम्स में क्रिकेट का दिखेगा जलवा, पिछली बार भारत ने जीता था गोल्ड

2026 Asian Games: फिर एक बार एशियन गेम्स में क्रिकेट का दिखेगा जलवा, पिछली बार भारत ने जीता था गोल्ड

Cricket in 2026 Asian Games: क्रिकेट एक बार फिर एशियाई खेलों का हिस्सा बनने वाला है। एशियाई ओलंपिक परिषद (OCA) और ऐची-नागोया खेलों की आयोजन समिति (AINAGOC) के बीच हुई बैठकों के बाद इसकी औपचारिक पुष्टि हो गई है। 20वें एशियाई खेल जापान में अगले साल 19 सितंबर से 4 अक्टूबर तक आयोजित किए जाएंगे।

By Abhimanyu 
Updated Date

Cricket in 2026 Asian Games: क्रिकेट एक बार फिर एशियाई खेलों का हिस्सा बनने वाला है। एशियाई ओलंपिक परिषद (OCA) और ऐची-नागोया खेलों की आयोजन समिति (AINAGOC) के बीच हुई बैठकों के बाद इसकी औपचारिक पुष्टि हो गई है। 20वें एशियाई खेल जापान में अगले साल 19 सितंबर से 4 अक्टूबर तक आयोजित किए जाएंगे।

पढ़ें :- दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ मिशन मोड पर चल रही है लड़ाई- सीएम रेखा गुप्ता

एशियाई ओलंपिक परिषद (OCA) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है-, “खेल कार्यक्रम के संकलन में नवीनतम प्रगति 28 अप्रैल, सोमवार को नागोया सिटी हॉल में एआईएनएजीओसी निदेशक मंडल की 41वीं बैठक में हुई, जब क्रिकेट और मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (एमएमए) दोनों को औपचारिक रूप से मंजूरी दी गई।” पिछली बार की तरह, क्रिकेट टी20 प्रारूप में खेला जाएगा। भाग लेने वाली टीमों की सही संख्या इस सप्ताह की बैठकों के दौरान तय की जाएगी।

बता दें कि 2023 एशियाई खेलों में, 14 पुरुष और नौ महिला टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था। क्रिकेट के लिए, यह एशियाई खेलों में चौथी बार होगा। इसने ग्वांगझू 2010 एशियाई खेलों में पदक स्पर्धा के रूप में अपनी शुरुआत की और इंचियोन 2014 में वापस लौटा, हालांकि मैचों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता नहीं मिली थी। जकार्ता 2018 में कार्यक्रम से हटाए जाने के बाद क्रिकेट 2023 में एशियाई खेलों में वापस लौटा। इस बार, सभी मैचों को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) – क्रिकेट के लिए वैश्विक शासी निकाय द्वारा अंतरराष्ट्रीय दर्जा दिया गया था।

2026 एशियाई खेल 19 सितंबर से 4 अक्टूबर तक जापान के ऐची और नागोया में आयोजित किये जायेंगे, जिसमें लगभग 15,000 एथलीटों के भाग लेने की उम्मीद है। भारतीय पुरुष और महिला टीमें गत गोल्ड मेडल विजेता हैं, जिन्होंने 19 सितंबर से 7 अक्टूबर, 2023 तक चीन के हांग्जो में आयोजित 2022 एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीते हैं। याद होगा कि कोविड 19 महामारी के कारण खेलों को स्थगित करना पड़ा था।

पढ़ें :- बाबर के नाम पर मस्जिद देश के किसी भी मुसलमान को स्वीकार्य नहीं : मौलाना यासूब अब्बास
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...