1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Los Angeles Olympics 2028 : क्रिकेट की 128 सालों बाद वापसी, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने जताई खुशी

Los Angeles Olympics 2028 : क्रिकेट की 128 सालों बाद वापसी, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने जताई खुशी

पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) का रविवार को भव्य समापन समारोह संपन्न हो गया। 70 हजार से ज्यादा दर्शकों की मौजूदगी में पेरिस की मेयर एने हिडाल्गो (Paris Mayor Anne Hidalgo) ने 2028 के मेजबान अमेरिकी शहर लॉस एंजिलिस (American City Los Angeles) के मेयर कैरेन बास (Mayor Karen Bass) को ओलंपिक ध्वज सौंपा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) का रविवार को भव्य समापन समारोह संपन्न हो गया। 70 हजार से ज्यादा दर्शकों की मौजूदगी में पेरिस की मेयर एने हिडाल्गो (Paris Mayor Anne Hidalgo) ने 2028 के मेजबान अमेरिकी शहर लॉस एंजिलिस (American City Los Angeles) के मेयर कैरेन बास (Mayor Karen Bass) को ओलंपिक ध्वज सौंपा। इसके साथ चार वर्ष बाद होने वाले लॉस एंजिलिस ओलंपिक (Los Angeles Olympics) की उल्टी गिनती शुरू हो गई। आगामी ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी होगी। इस पर अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Former Australian Captain Ricky Ponting) ने खुशी जाहिर की है।

पढ़ें :- IND vs NZ 2nd ODI Toss : न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाज का किया फैसला, देखें- दूसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन

लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 (Los Angeles Olympics 2028) में 128 सालों बाद क्रिकेट भी शामिल होने जा रहा है। आखिरी बार साल 1900 में ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस के बीच मुकाबला खेला गया था। जिसमें ब्रिटेन ने फ्रांस को 158 रनों से जीत दर्ज करते हुए स्वर्ण पदक जीता था। अब एक बार फिर ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी होने जा रही है। इस पर अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग (Former Australian Legend Ricky Ponting) ने प्रतिक्रिया दी है।

पूर्व कप्तान ने ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी पर बात करते हुए कहा- ये हमारे खेल के लिए काफी पॉजिटिव चीज है। मैं पिछले 10 या 15 सालों से जिस भी मीटिंग में जाता हूं तो क्रिकेट को ओलिंपिक में शामिल किया जाना हमेशा से टॉप एजेंडा रहा है। आखिर अब इसमें सफलता मिली है। ये केवल चार साल ही दूर रह गया है। मुझे लगता है इससे अमेरिका में क्रिकेट जमीनी स्तर पर भी काफी प्रचलित होगा। ओलंपिक खेल उन फैंस के बारे में हैं, जो इसे लोकप्रिय बनाते हैं।

दरअसल, अक्टूबर 2023 में मुंबई में आयोजित 141वें ओईओसी सत्र में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किए जाने की आधिकारिक पुष्टि की थी। सत्र से पहले पोंटिंग ने कहा कि यह खेल के लिए सकारात्मक बात होगी। उन्होंने आगे कहा कि ओलिंपिक खेलों पर दुनिया के भर के फैंस की नजरें होती हैं। इसके जरिए हमारा खेल नए दर्शकों तक पहुंचेगा। ये खेल के लिए सही मायने में काफी बड़ी बात है।

पढ़ें :- मकर संक्रांति पर गंगासागर मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, लाखों लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...