HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Cyclone Storm Dana : चक्रवाती तूफान ‘डाना’ की वजह से पश्चिम बंगाल, ओडिशा व यूपी में 23-25 अक्टूबर तक झमाझम बारिश का अलर्ट

Cyclone Storm Dana : चक्रवाती तूफान ‘डाना’ की वजह से पश्चिम बंगाल, ओडिशा व यूपी में 23-25 अक्टूबर तक झमाझम बारिश का अलर्ट

बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में तूफान आने का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग (IMD) की मानें तो 23 अक्टूबर को बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal)  में चक्रवात बनने की आशंका है। वहीं, 24 अक्टूबर को ये तूफान ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों पर दस्तक दे सकता है, जिसकी वजह से इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। 

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में तूफान आने का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग (IMD) की मानें तो 23 अक्टूबर को बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal)  में चक्रवात बनने की आशंका है। वहीं, 24 अक्टूबर को ये तूफान ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों पर दस्तक दे सकता है, जिसकी वजह से इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।

पढ़ें :- IMD Winter Forecast : यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बस आ ही गई ठंड, हो जाएं तैयार

मौसम विज्ञान विभाग (Meteorological Department) की भविष्यवाणी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में उठ रहे चक्रवर्ती तूफान का असर उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिलेगा। इस चक्रवाती तूफान (Cyclone Storm) की वजह से 24 अक्टूबर से पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है। ऐसे में प्रदेश में बारिश होने और कई इलाकों में बादल छाए रहने की वजह से तेज धूप नहीं रहेगा। इसके साथ ही, प्रदेश में ठंड का असर बढ़ सकता है।

IMD के मुताबिक, पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal)  और उससे सटे उत्तरी अंडमान सागर पर निम्न दबाव का क्षेत्र बना है। वहीं, उत्तरी अंडमान सागर और उससे सटे पूर्व-मध्य और दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी (South-East Bay of Bengal) पर ऊपरी हवा के चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव के कारण आज 21 अक्टूबर की सुबह (05:30 बजे IST) पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी (East-Central Bay of Bengal) और उससे सटे उत्तरी अंडमान सागर पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना है।

इसके पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने और 22 अक्टूबर की सुबह तक एक दबाव क्षेत्र में तब्दील होने व 23 अक्टूबर तक पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है। उसके बाद इसके उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ने और 24 अक्टूबर की सुबह तक ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों से उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक पहुंच सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान अंडमान सागर पर बने एक चक्रवाती उच्च प्रभाव के कम दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील होने की आशंका है। वहीं, मौसम की यह प्रणाली एक गंभीर चक्रवाती तूफान का रूप ले सकती है। इस दौरान भारी बारिश होने की आशंका है, जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इसके अलावा मछुआरों को भी तटों से दूर रहने की सलाह दी गई है।

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, इस प्रकार के तूफान अक्सर अप्रत्याशित होते हैं और आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश, और म्यांमार के तटवर्ती इलाकों में चक्रवात का खतरा बना रहता है। इस प्रणाली के अधिक मजबूत होकर तेज होने के संकेत मिल रहे हैं। वहीं, निम्न दबाव उत्तर-पश्चिम से बीओबी के मध्य भागों की ओर बढ़ेगा और 23 अक्टूबर को एक अवसाद (Depression) में बदल जाएगा। ऐसा मालूम होता है कि यह मौसम प्रणाली ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटों की ओर बढ़ सकती है। इस स्थिति में अवसाद को और अधिक तीव्र होने के लिए समुद्र में बहुत कम समय मिलेगा, जिससे यह प्रणाली शुरुआती क्षेणी के तूफान का रूप ले पाएगी और इसके समुद्र तट से टकराने के लिए बहुत कठोर होने की संभावना नहीं है।

पढ़ें :- Odisha News : ओडिशा सरकार ने घटाई पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की सुरक्षा, अब केवल दो हवलदार होंगे तैनात
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...