HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Deepika Padukone की डिलीवरी की डेट की हुई कन्फर्म, भारत नही बल्कि इस देश में होगा बच्चे का जन्म

Deepika Padukone की डिलीवरी की डेट की हुई कन्फर्म, भारत नही बल्कि इस देश में होगा बच्चे का जन्म

इन दिनों बॉलीवुड फेमस एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण प्रेग्नेंट हैं और अगले महीने बच्चे को जन्म देंगी. इसी साल फरवरी में दीपिका और रणवीर सिंह ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. इस पोस्ट को दोनों के फैन्स ने काफी पसंद किया था.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

एंटरटेनमेंट : इन दिनों बॉलीवुड फेमस एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण प्रेग्नेंट हैं और अगले महीने बच्चे को जन्म देंगी. इसी साल फरवरी में दीपिका और रणवीर सिंह ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. इस पोस्ट को दोनों के फैन्स ने काफी पसंद किया था.

पढ़ें :- मां बनने से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे दीपिका-रणवीर, देखें video

आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर और कई अन्य कलाकारों ने दीपिका और रणवीर को बधाई दी. पोस्ट में बताया गया कि दीपिका सितंबर में मां बनने की योजना बना रही हैं. इस बार संभावित जन्मतिथि भी बताई गई है. उम्मीद है कि दीपिका 28 सितंबर को दक्षिण मुंबई के एक अस्पताल में अपने बच्चे को जन्म देंगी.

वह फिलहाल फिल्म के काम से ब्रेक ले रही हैं और अपनी प्रेग्नेंसी का आनंद ले रही हैं. दीपिका और रणवीर के फैंस भी इस जोड़ी के पहले बच्चे के जन्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पहले अटकलें थीं कि दीपिका के बच्चे का जन्म लंदन में होगा, लेकिन अब यह पुष्टि हो गई है कि बच्चे की डिलीवरी मुंबई के ही एक अस्पताल में होगी.

बच्चे के जन्म के बाद शुरू होगी इस फिल्म की शूटिंग

इसके अलावा, दीपिका की बच्चे के जन्म के तुरंत बाद काम पर लौटने की कोई योजना नहीं है। वह कुछ महीनों तक अपना सारा समय अपने बच्चे को देने की योजना बना रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह अगले साल मार्च तक मैटरनिटी लीव पर रहेंगी और उसके बाद ही फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी. दीपिका निर्देशक कल्कि की फिल्म की शूटिंग करेंगी, जिसमें अमिताभ बच्चन, कमल हासन और प्रभा जैसे बड़े नाम भी हैं. नाग अश्विन द्वारा निर्देशित ‘कल्कि-2’ की शूटिंग जनवरी-फरवरी 2025 से शुरू होने की उम्मीद है.

पढ़ें :- Deepika Maternity Photoshoot: बच्चे के जन्म से दीपिका पादुकोण ने कराया मैटरनिटी शूट, देखें हॉट पिक

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...