भारतीय सेना अग्निवीर के लिए लिखित परीक्षा 10 जुलाई को सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी है। अब उम्मीदवारों को रिजल्ट का इंतजार है।
नई दिल्ली। भारतीय सेना अग्निवीर के लिए लिखित परीक्षा 10 जुलाई को सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी है। अब उम्मीदवारों को रिजल्ट का इंतजार है। रिजल्ट जारी होते ही अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जारी किया जाएगा। परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को अगले चरण यानी, फिजिकल फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। आप इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in जाएं। होमपेज पर दिख रहे “Agniveer Result” या “CEE Results” लिंक पर क्लिक करें। अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड/डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड भरकर लॉगिन करें। लॉगिन के बाद आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा। उसमें पास/फेल की स्थिति और अगले चरण की जानकारी होगी। वहीं बताते चले कि जो आवेदक लिखित परीक्षा में पास होंगे उनका 8 या 9 नवंबर को फिजिकल टेस्ट होगा भर्ती प्रक्रिया के तहत फिजिकल टेस्ट (रैली) का आयोजन 8 या 9 नवंबर 2025 से किया जाना है।
इस भर्ती के माध्यम से जनरल ड्यूटी (GD), टेक्निकल, क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल, ट्रेडसमैन, सैनिक फार्मा, सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक, वुमेन मिलिट्री पुलिस जैसे पदों पर चयन किया जाएगा। इसके अलावा, हवलदार एजुकेशन, हवलदार सर्वेयर ऑटोमेटेड कार्टोग्राफर, JCO कैटरिंग और JCO रिलिजियस टीचर के पदों पर भी बहाली की जाएगी। इस बार अग्निवीर भर्ती के तहत आयोजित 1600 मीटर दौड़ को चार कैटेगरी में बांटा गया है, जबकि पहले केवल दो ग्रुप होते थे। अब अभ्यर्थियों को दौड़ पूरी करने के लिए आधा मिनट अतिरिक्त समय मिलेगा। पहले जहां केवल 5 मिनट 45 सेकंड तक दौड़ पूरी करने पर क्वालीफाई माना जाता था, अब 6 मिनट 15 सेकंड तक दौड़ पूरी करने वाले अभ्यर्थी भी चयन प्रक्रिया में आगे बढ़ सकेंगे। अग्निवीर भर्ती के तहत आयोजित फिजिकल टेस्ट में उम्मीदवारों को 1.6 किमी दौड़ और पुल-अप्स के आधार पर चार ग्रुप में बांटा गया है, जिनमें अंकों का वितरण अलग-अलग है। इसके अलावा 9 फीट लंबी कूद और जिग-जैग बैलेंस टेस्ट होंगे।
पहला चरण – उम्मीदवारों को 5 मिनट 30 सेकंड में 1.6 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी, जिसके लिए 60 अंक मिलेंगे। साथ ही 10 पुल-अप्स करने होंगे, जिनके लिए 40 अंक निर्धारित हैं।
दूसरा चरण- इस ग्रुप में दौड़ की समय सीमा 5 मिनट 45 सेकंड है, जिसके लिए 48 अंक दिए जाएंगे। 9 पुल-अप्स करने होंगे, जिनके लिए 33 अंक मिलेंगे।
तीसरा चरण- छह मिनट में दौड़ पूरी करने पर 36 अंक मिलेंगे और 8 पुल-अप्स के लिए 27 अंक दिए जाएंगे।
चौथा चरण- छह मिनट 15 सेकंड में दौड़ पूरी करने पर 24 अंक मिलेंगे। अगर उम्मीदवार 7 पुल-अप्स करता है तो 21 अंक मिलेंगे, जबकि 6 पुल-अप्स करने पर 16 अंक दिए जाएंगे।