HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Delhi Assembly Elections 2025: पांच सौ रुपये में सिलेंडर, फ्री राशन, महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये, मुफ्त इलाज की सुविधा… कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र

Delhi Assembly Elections 2025: पांच सौ रुपये में सिलेंडर, फ्री राशन, महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये, मुफ्त इलाज की सुविधा… कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बुधवार को घोषणा पत्र जारी कर दिया। इसमें महिलाओं और युवाओं को लुभाने के लिए कई वादे किए गए हैं.।साथ ही पार्टी ने हर महीने पांच किलो चावल, दो किलो चीनी, एक किलो कुंकिंग ऑयल साथ ही छह किलो दाल और ढाई सौ ग्राम चाय पत्ती सहित मुफ्त राशन किट देने की घोषणा की है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बुधवार को घोषणा पत्र जारी कर दिया। इसमें महिलाओं और युवाओं को लुभाने के लिए कई वादे किए गए हैं.।साथ ही पार्टी ने हर महीने पांच किलो चावल, दो किलो चीनी, एक किलो कुंकिंग ऑयल साथ ही छह किलो दाल और ढाई सौ ग्राम चाय पत्ती सहित मुफ्त राशन किट देने की घोषणा की है। इतना ही नहीं कांग्रेस ने पांच सौ रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने का भी वादा किया है।

पढ़ें :- Delhi New CM : आखिर कौन हैं रेखा गुप्ता? जो प्रवेश वर्मा, वीरेंद्र सचदेवा को पीछे छोड़ जो CM की रेस में हैं सबसे आगे, आखिरी फैसला अभी बाकी

महंगाई मुक्ति योजना के तहत कांग्रेस ने 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा किया है। साथ ही पार्टी ने कहा कि हर महीने 5 किलो चावल 2, किलो चीनी, 1 किलो कुकिंग ऑयल, 6 किलो दाल, 250 ग्राम चाय पत्ती सहित एक मुफ्त राशन किट देंगे।

वहीं कांग्रेस ने कहा कि प्यारी दीदी योजना के तहत हम प्रत्येक गरीब परिवार की एक महिला को हर महीने 2,500 रुपये देंगे। हमने कर्नाटक में इस योजना को लागू किया है, दिल्ली में भी करेंगे।

कांग्रेस ने कहा जीवन रक्षा योजना के तहत हम दिल्ली के निवासियों को 25 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा देंगें। इसमें फ्री दवाएं और जांच भी शामिल होंगी। राजस्थान में हमने इस योजना को लागू किया था, दिल्ली में भी करेंगे।

कांग्रेस ने बताया कि युवा उड़ान योजना के तहत हम सभी बेरोजगार युवाओं को पब्लिक या प्राइवेट सेक्टर में एक साल की अप्रेंटिसशिप देंगे, इस दौरान उन्हें 8,500 रुपए हर महीने मिलेंगे। हमने इस योजना को कर्नाटक में लागू किया है, दिल्ली में भी करेंगे। फ्री बिजली योजना के तहत सभी पात्र परिवारों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का कांग्रेस ने वादा किया है।

पढ़ें :- नए CEC ज्ञानेश कुमार गुप्ता ने संभाला पदभार; जानिए कब तक रहेगा कार्यकाल

कांग्रेस चुनाव प्रचार के दौरान शीला दीक्षित के कार्यकाल की भी याद दिला रही है। इसी को लेकर पार्टी ने घोषणापत्र में कहा, ”हम शीला दीक्षित द्वारा शुरु की गई अवार्ड विनिंग पहल जैसे भागीदारी योजना, स्कूल कल्याण समितियों, रोगी कल्याण समितियों और माई दिल्ली आई केयर फंड को फिर से शुरु करेंगे, जिन्होंने नागरिकों को दिल्ली शासन से जोड़ा था।

वहीं कांग्रेस ने अनुसूचित जाति को लेकर कांग्रेस ने घोषणापत्र में कहा है कि हम अनुसूचित जाति को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए 15% सरकारी ठेके उन्हें देंगे। हम अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की राशि को बढ़ाएंगे और प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करेंगे ताकि जेब से होने वाले खर्च की पूरी तरह से भरपाई हो सके।

पार्टी ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि तुगलकाबाद में संत रवि दास का मंदिर बनाया जाए और उसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि धार्मिक पुजारियों को मिलने वाला कोई भी लाभ बिना भेदभाव के दिया जाए और इसमें बौद्ध भिक्षु और संत रविदास व भगवान बाल्मीकि के पुजारी भी शामिल हों। हम दलित समाज के लिए एक निःशुल्क चार धाम यात्रा आयोजित करेंगे और उन्हें गौतम बुद्ध की स्थलीयाँ सारनाथ और बोधगया, संत रविदास की स्थली और बाबासाहेब अम्बेडकर की जन्म स्थली महु ले जाएंगे।

अन्य पिछड़ा वर्ग को लेकर कांग्रेस ने कहा कि हम पहली कैबिनेट बैठक में दिल्ली में विभिन्न वंचित वर्गों की गिनती के लिए दिल्ली में जाति आधारित सर्वेक्षण करवाएंगे। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि अन्य पिछड़ा वर्ग को उनकी जनसंख्या के अनुपात में विभिन्न सरकारी संस्थानों में प्रतिनिधित्व मिले।

हम क्रीमी लेयर के निर्धारण के लिए आय सीमा को बढ़ाकर 12 लाख रुपए प्रति वर्ष करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि क्रीमी लेयर प्रमाणपत्र उचित अवधि तक वैध रहे। इसके अलावा कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में अल्पसंख्यकों, और पूर्वांचल के लोगो के लिए भी कई बड़े ऐलान किए हैं।

पढ़ें :- Video-'योगी विधानसभा में खुद मान रहे हैं,गांव के स्कूल संसाधन विहीन हैं' कांग्रेस,बोली- ये है BJP की डबल इंजन सरकार का रिपोर्ट कार्ड

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...