HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. digestive powder: गर्मियों में पेट की दिक्कतों के लिए, एसिडिटी, गले और पेट में जलन के लिए खाएं दादी नानी के पिटारे का ये चूर्ण, बनाने का ये है तरीका

digestive powder: गर्मियों में पेट की दिक्कतों के लिए, एसिडिटी, गले और पेट में जलन के लिए खाएं दादी नानी के पिटारे का ये चूर्ण, बनाने का ये है तरीका

गर्मियों में पेट से संबंधित दिक्कतें अधिक होती है। क्योंकि जरा भी तेल मसाले वाला या बाहर का खाना अधिक हो जाता है तो कब्ज,एसिडिटी और गले में जलन जैसी तमाम दिक्कते होने लगती है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

गर्मियों में पेट से संबंधित दिक्कतें अधिक होती है। क्योंकि जरा भी तेल मसाले वाला या बाहर का खाना अधिक हो जाता है तो कब्ज,एसिडिटी और गले में जलन जैसी तमाम दिक्कते होने लगती है।

पढ़ें :- डेली क्यों खाना चाहिए दालें, खाने से शरीर को होते हैं कई गजब के फायदे

कई लोग गर्मी के मौसम में खट्टी डकार और पेट में जलन होने लगती है। आज हम आपको दादी नानी के पिटारे हजमा बढ़िया करने वाला चूरन बनाने का तरीका बताने जा रहे है। जिसे खाने से पाचन बेहतर होगा साथ में पेट की समस्याएं दूर होंगी।

घर में पाचन चूर्ण बनाने के लिए जरुरी सामग्री

एक चम्मच अदरक का पाउडर
नींबू का पाउडर
इलायची
2 से 3 लौंग
पुदीना के सूखे पत्ते
आधा चम्मच काला नमक
हींग – एक चुटकी

चूर्ण बनाने का तरीका

पढ़ें :- Pumpkin Seeds: काटने के बाद फेंक देते हैं इस सब्जी के बीज तो जान लें इसे खाने से होने वाले फायदे

मिक्सर जार में अदरक पाउडर, नींबू पाउडर, इलायची, लौंग, पुदीना के पत्ते,हींग और काला नमक मिलाकर इसे ग्राइंड कर लें। इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें,तैयार है आपका हाजमा दुरुस्त करने वाला पाउडर। आप इसे एयर टाइट कंटेनर में स्टोर कर सकते हैं।

इस चूर्ण का सेवन आप किसी भी वक्त कर सकते हैं। लेकिन खाना खाने के बाद आपको भारीपन लगता है या एसिडिटी की शिकायत हो जाती है तो खाने के आधे घंटे बाद एक चम्मच चूर्ण को एक गिलास पानी के साथ लें। इससे कब्ज या पेट भूलने की समस्या में राहत मिलेगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...