HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. डीएम और एसपी ने थाना परिसर के सुंदरीकरण कार्य का किया लोकार्पण

डीएम और एसपी ने थाना परिसर के सुंदरीकरण कार्य का किया लोकार्पण

डीएम और एसपी ने थाना परिसर के सुंदरीकरण कार्य का किया लोकार्पण

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज ::जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने सोमवार की दोपहर ठूठीबारी पहुंचकर कोतवाली परिसर में हुए सुंदरीकरण कार्यों का लोकार्पण किया है, और थानाध्यक्ष के कार्यों की सराहना की है। अधिकारियों ने कोतवाली के कार्यालय कक्ष, मेस, बैरक का निरीक्षण करते हुए पीपल का पेड़ का पौधारोपण भी किया है। इस दौरान पड़ोसी नेपाल राष्ट्र के पूर्व गृहराज्य मंत्री देवेंद्र राज कंडेल भी मौजूद रहे। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर महराजगंज डीएम अनुनय झा और एसपी सोमेंद्र मीना ठूठीबारी पहुंचे। जहां भारत नेपाल बार्डर से सटे ठूठीबारी कोतवाली परिसर में हुए सुंदरीकरण व कायाकल्प कार्यों का को लेकर शिलापट्ट का शिलान्यास किया है। इस दौरान डीएम ने कोतवाली का परिसर के पुलिस बैरक और आगंतुकों के पानी पीने के लिए आरो प्लांट के लिए आश्वस्त किया है। परिसर में बने बैडमिंटन कोर्ट में एसपी और डीएम में हाथ आजमाया। जिसके बाद आनंद सभागार में थाना क्षेत्र से आए सम्मानित व्यक्तियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर कार्यक्रम में आए डीएम, एसपी, एएसपी आतिश कुमार सिंह, एसडीएम शैलेंद्र गौतम, सीओ अनुज कुमार सिंह और नेपाल के पूर्व गृह राज्यमंत्री देवेंद्र राज कंडेल को स्वागत कर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अनुनय झा ने कहा कि ठूठीबारी कस्बे को शासन स्तर से नगर पंचायत का दर्जा का प्रयास किया जा रहा है। पुलिसकर्मियों द्वारा जनपद में बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशंसा भी की। इस दौरान एसओ योगेंद्र कुमार, चौकी इंचार्ज महेंद्र यादव, दिव्य प्रकाश मौर्य, प्रकाश झा, अंशुम यादव, अवधेश यादव व नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष भवन प्रसाद गुप्ता, जितेंद्र पाण्डेय सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे है।महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया कि रिपोर्ट

पढ़ें :- Agra News: अब बिल्डर ओपी चेन्स के मालिक शोभिक गोयल ने मंदिर में पूजा अर्चना पर लगाई रोक, फर्जी दस्तावेजों से हथियाई है भगवान की जमीन

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...