1. हिन्दी समाचार
  2. गैलरी
  3. Documentary controversy: Nayanthara के वकील ने धनुष के झूठ का किया भंडाफोड़, जाने पूरा मामला

Documentary controversy: Nayanthara के वकील ने धनुष के झूठ का किया भंडाफोड़, जाने पूरा मामला

इस समय साउथ एक्टर धनुष और एक्ट्रेस नयनतारा (Nayantara) की बीच बहुत ही गरमागरमी का माहौल है. धनुष ने हाल ही में नयनतारा (Nayantara) और उनके पति विग्नेश को एक लीगल नोटिस भेजा है. जिसको लेकर नयनतारा के वकील ने कोर्ट में सफाई दी है.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Documentary ‘Nayanthara: Beyond the Fairytale’: इस समय साउथ एक्टर धनुष और एक्ट्रेस नयनतारा (Nayantara) की बीच बहुत ही गरमागरमी का माहौल है. धनुष ने हाल ही में नयनतारा (Nayantara) और उनके पति विग्नेश को एक लीगल नोटिस भेजा है. जिसको लेकर नयनतारा के वकील ने कोर्ट में सफाई दी है.

पढ़ें :- फिल्म ‘धुरंधर’ ने पहले दिन की धुआंधार शुरुआत, मुंबई में कई सिनेमाघरों में 24 घंटे चलेगी फिल्म

दरअसल एक्ट्रेस नयनतारा की एक डॉक्यूमेंट्री ‘नायनतारा: बियॅान्ड द फेयरीटेल’ हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है, जिसमें नयनतारा की कई फिल्मों के बिहाइंड द सीन्स की क्लिप्स और उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े वीडियोज को एड किया गया है.

जिसको लेकर उनके और धनुष के बीच एक बड़ा झगड़ा हो गया है. साउथ फिल्म इंडस्ट्री में धनुष और नयनतारा के झगड़े को लेकर काफी चर्चा हो रही है. दरअसल, नयनतारा को अपनी डॉक्यूमेंट्री में धनुष की फिल्म ‘नानुम राउडी धान’ के कुछ 30 सेकेंड के बिहाइंड द सीन्स को एड करना था, जिसके लिए नयनतारा ने धनुष से एनओसी की मांग की थी.


मगर धनुष ने उन्हें बीटीएस को इस्तेमाल करने से साफ इनकार कर दिया था, जिसके बाद धनुष ने 3 सेकंड के बीटीएस के लिए नयनतारा पर 10 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाते हुए आरोप लगाया था कि उन्होंने उनकी मर्जी के बिना ही डॉक्यूमेंट्री में उनकी फिल्म का बीटीएस एड किया है. जिस पर नयनतारा ने सोशल मीडिया पर एक लबां पोस्ट शेयर करते हुए धनुष को काफी बुरा- भला कहा था. नयनतारा के इस पोस्ट के बाद साउथ की कई एक्ट्रेसेस ने उनको सपोर्ट भी किया था. इसमें सबसे दिलचस्प बात यह थी कि वो सारी एक्ट्रेसेस पहले धनुष के साथ काम कर चुकी हैं.

नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री कुछ समय पहले ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. फैंस ने इस डॉक्यूमेंट्री को अच्छा रिस्पॉन्स भी दिया है. मगर वहीं डॉक्यूमेंट्री देखने के बाद कुछ फैंस ने एक्ट्रेस पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने डॉक्यूमेंट्री में धनुष की फिल्म का बीटीएस यूज किया है. फैंस ने कहा कि जब धनुष ने उन्हें बीटीएस के लिए एनओसी देने से इनकार कर दिया था तो फिर उन्होंने धनुष की मर्जी के बिना ही कैसे बीटीएस का यूज डॉक्यूमेंट्री में किया है. कई फैंस ने तो यहां तक कहा कि डॉक्यूमेंट्री में धनुष की फिल्म का बीटीएस सिर्फ 30 सेकेंड नहीं बल्कि 33 सेकंड का दिखाया गया है.

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...