अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि वह ओवल ऑफिस (Oval Office) (राष्ट्रपति का औपचारिक कार्यस्थल) में प्रवेश करने के बाद अवैध तरीके से देश में रह रहे सभी प्रवासियों को उनके देश वापस भेजे जाने की योजना को आगे बढ़ाएंगे।
Donald Trump : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि वह ओवल ऑफिस (Oval Office) (राष्ट्रपति का औपचारिक कार्यस्थल) में प्रवेश करने के बाद अवैध तरीके से देश में रह रहे सभी प्रवासियों को उनके देश वापस भेजे जाने की योजना को आगे बढ़ाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि वह लोगों के लिए यहां आना आसान करेंगे। ट्रंप की यह पहल कानूनी रूप से अमेरिका आने वाले अधिकतर भारतीयों के लिए मददगार साबित हो सकती है।
‘एनबीसी न्यूज’ को दिए एक साक्षात्कार में जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या उनकी योजना यहां अवैध रूप से रह रहे सभी लोगों को उनके देश वापस भेजने की है, तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि ऐसा करना होगा।’’ ट्रंप ने कहा, ‘‘आपके पास नियम, विनियम, कानून होने चाहिए। वे अवैध रूप से यहां आए हैं, जो उन लोगों के साथ बहुत गलत व्यवहार है जो लोग वैध तरीके से देश में आने के लिए 10 साल से इंतजार कर रहे हैं। हम लोगों के लिए अमेरिका आना बहुत आसान बनाने जा रहे हैं, उन्हें इसके लिए परीक्षा से गुजरना होगा।