HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. सेलेक्टर्स पर भरोसा नहीं? AI की मदद से चुनी जाएगी क्रिकेट टीम; पड़ोसी देश का बड़ा फैसला

सेलेक्टर्स पर भरोसा नहीं? AI की मदद से चुनी जाएगी क्रिकेट टीम; पड़ोसी देश का बड़ा फैसला

AI will choose cricket team in Pakistan: दुनिया भर में खेली जारी क्रिकेट में टीम को चुनने का काम सेलेक्टर्स का होता है, जो खिलाड़ियों के मौजूदा फॉर्म और अनुभव समेत अन्य योग्यताओं को परखने के बाद उन्हें टीम में जगह देते हैं। हालांकि, भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान को अपने सेलेक्टर्स पर शायद भरोसा नहीं रह गया है। दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम चुनने के लिए एआई का सहारा लेने का फैसला किया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

AI will choose cricket team in Pakistan: दुनिया भर में खेली जारी क्रिकेट में टीम को चुनने का काम सेलेक्टर्स का होता है, जो खिलाड़ियों के मौजूदा फॉर्म और अनुभव समेत अन्य योग्यताओं को परखने के बाद उन्हें टीम में जगह देते हैं। हालांकि, भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान को अपने सेलेक्टर्स पर शायद भरोसा नहीं रह गया है। दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टीम चुनने के लिए एआई का सहारा लेने का फैसला किया है।

पढ़ें :- बाबर आजम से एक बार फिर कप्तानी छीनेगा PCB; नए चेहरे पर दांव लगाने की तैयारी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक नया डोमेस्टिक टूर्नामेंट ‘चैंपियंस वनडे कप’ शुरू करने का फैसला किया है। जिसमें देश के शीर्ष 75 से 100 खिलाड़ियों तक को 5 टीमों में बांटा जाएगा। इन टीमों के मेंटॉर मिस्बाह-उल-हक, सकलैन मुश्ताक, सरफराज अहमद, शोएब मलिक और वकार यूनिस होंगे। हालांकि, टीमों के खिलाड़ियों का चयन सेलेक्टर्स नहीं करेंगे, इसके लिए एआई की मदद ली जाएगी। पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने इस बात का खुलासा किया है। उन्हें उम्मीद है कि इस टूर्नामेंट में खिलाड़ी अच्छा करेंगे और नेशनल टीम में जगह बनाएंगे।

पीसीबी के पास डोमेस्टिक खिलाड़ियों का डेटा नहीं

पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा, “हमारे पास कई खिलाड़ी हैं जिनके रिकॉर्ड्स हमारे पास नहीं हैं। ये कप घरेलू क्रिकेट को मजबूत बनाएगा। हमारे पास 150 खिलाड़ियों का पूल होगा, इसके बाद जो सर्जरी हमें चाहिए वो सेलेक्शन कमेटी करेगी।” उन्होंने कहा, “150 खिलाड़ियों को चुना जाएगा। इसमें 80 प्रतिशत काम एआई करेगा और 20 प्रतिशत काम इंसान करेंगे। कोई इस चैलेंज नहीं करेगा।”

नकवी ने यह भी कहा, “हम अपनी सेलेक्शन कमेटी को 20 प्रतिशत ही तवज्जो देंगे। अगर हम किसी खिलाड़ी को खराब खिलाड़ी से बदलते हैं तो आप शिकायत कर सकते हैं। हमारे पास रिकॉर्ड्स होंगे और हम साफ तौर पर देख सकेंगे कि कौन टीम में आने का हकदार है।” बता दें कि पीसीबी घरेलू क्रिकेट सीजन 2024-25 में चैंपियंस वनडे कप 12 से 29 सितंबर तक फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।

पढ़ें :- Iftikhar Ahmed: पाक के फ्लॉप ऑलराउंडर ने खुद करवा ली अपनी फजीहत; खुद को बता रहे टेलेंडर

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...