सनातन धर्म में पीपल के पेड़ का खास महत्व है। इसके पत्तों और पेड़ की पूजा की जाती है। वहीं आयुर्वेद में इसके पत्तों,छाल और फल व जड़ को औषधीय गुणों से भरपूर बताया गया है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से पीपल के पत्तों के सेवन से होने वाले फायदों के बारे में बताने जा रहे है।
सनातन धर्म में पीपल के पेड़ का खास महत्व है। इसके पत्तों और पेड़ की पूजा की जाती है। वहीं आयुर्वेद में इसके पत्तों,छाल और फल व जड़ को औषधीय गुणों से भरपूर बताया गया है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से पीपल के पत्तों के सेवन से होने वाले फायदों के बारे में बताने जा रहे है।
पीपल के पत्तों में एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल, एंटीइन्फ्लेमेटरी और एंटीफंगल गुण मौजूद होते हैं। इसमें मौजूद टैनिन, फाइकोसाइनिन और फाइटोकेमिकल्स शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। पीपल के पत्ते हार्ट हेल्दी प्रोब्लम्स के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। इनके सेवन से ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है और हार्ट की मांसपेशियों को मजबूती मिल सकती है। पीपल के पत्तों का पानी पाचन में सुधार करता है। यह पेट की गैस, अपच और एसिडिटी जैसी समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकता है। पीपल के पत्तों में एंटीऑक्सिडेंट्स और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करते हैं।
पीपल के पत्तों को उबाल कर पीने से शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है।पीपल के पत्तों में ऐसे तत्व होते हैं जो मस्तिष्क को शांत करने में मदद करते हैं और तनाव को कम करने में प्रभावी हो सकते हैं।
पीपल के पत्तों का सेवन करने के लिए ताजे और हरे पीपल के 5-6 पत्ते लें। पत्तों को अच्छे से धोकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। एक बर्तन में 2-3 कप पानी डालें और उसमें पीपल के पत्ते डालकर उबालें। इसे मध्यम आंच पर 10-15 मिनट तक उबालने के बाद छान लें। पानी को गुनगुना करके पिएं।