1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. EC ने तेजस्वी यादव के आरोपों का दिया जवाब, जारी की आरजेडी नेता के नाम वाली वोटर लिस्ट

EC ने तेजस्वी यादव के आरोपों का दिया जवाब, जारी की आरजेडी नेता के नाम वाली वोटर लिस्ट

Tejashwi Yadav's name in voter list: बिहार में एसआईआर पर घमासान के बीच नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से उनका नाम हटाये जाने का आरोप लगाया था। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मेरा नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है। मैं विधानसभा चुनाव कैसे लड़ूँगा? मेरा नाम लिस्ट में नहीं है। इसका मतलब है कि मैं इस देश का निवासी नहीं हूं।" इन आरोपों पर सफाई देते हुए पटना जिला प्रशासन ने तेजस्वी के नाम वाली वोटर लिस्ट जारी की है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Tejashwi Yadav’s name in voter list: बिहार में एसआईआर पर घमासान के बीच नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से उनका नाम हटाये जाने का आरोप लगाया था। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मेरा नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है। मैं विधानसभा चुनाव कैसे लड़ूँगा? मेरा नाम लिस्ट में नहीं है। इसका मतलब है कि मैं इस देश का निवासी नहीं हूं।” इन आरोपों पर सफाई देते हुए पटना जिला प्रशासन ने तेजस्वी के नाम वाली वोटर लिस्ट जारी की है।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

पटना जिला प्रशासन ने तेजस्वी यादव के आरोपों का जवाब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दिया। जिला प्रशासन ने लिखा, ” 1. कुछ समाचार माध्यमों से यह ज्ञात हुआ है कि माननीय नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव का नाम विशेष गहन पुनरीक्षण के प्रारूप मतदाता सूची में नहीं है। 2. इस बारे में जिला प्रशासन, पटना द्वारा जाँच की गई। इसमें यह स्पष्ट हुआ है कि माननीय नेता प्रतिपक्ष का नाम प्रारूप मतदाता सूची में दर्ज है। वर्तमान में उनका नाम मतदान केन्द्र संख्या 204, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का पुस्तकालय भवन, क्रम संख्या 416 पर अंकित है। पूर्व में उनका नाम बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का पुस्तकालय भवन, मतदान केन्द्र संख्या 171, क्रम संख्या 481 पर दर्ज था।”

इससे पहले भाजपा आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने तेजस्वी यादव के दावे को झूठा बताते हुए वोटर लिस्ट शेयर की। उन्होंने एक्स पर लिखा, “फ़र्ज़ी खबर की पोल… तेजस्वी यादव का यह दावा कि विशेष संवीक्षा (Special Intensive Revision) के बाद उनका नाम मतदाता सूची से गायब है — पूरी तरह गलत है। उनका नाम क्रमांक 416 पर दर्ज है। कृपया तथ्य जांचें, फिर जानकारी साझा करें। जानबूझकर मतदाताओं को गुमराह करने की कोशिशों को बेनकाब करना जरूरी है।”

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...