1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नौतनवा में ईडी की छापेमारी:कपड़ा व्यवसायी के घर जांच जारी,व्यापारियों में हड़कंप

नौतनवा में ईडी की छापेमारी:कपड़ा व्यवसायी के घर जांच जारी,व्यापारियों में हड़कंप

नौतनवा में ईडी की छापेमारी:कपड़ा व्यवसायी के घर जांच जारी,व्यापारियों में हड़कंप

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: भारत-नेपाल सीमा से सटे व्यावसायिक कस्बा नौतनवा के मुख्य मार्ग के एक्सिस बैंक के पास आज तड़के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने एक कपड़ा व्यवसायी के घर पर छापा मारा। सुबह से ही जांच में जुटी ईडी टीम के साथ बैंक और पुलिस के अधिकारी भी मौजूद हैं।

पढ़ें :- फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे नेपाल में घुसने की कोशिश नाकाम,सोनौली बॉर्डर पर भारतीय मूल का कनाडाई नागरिक गिरफ्तार

सूत्रों के अनुसार, लगभग एक दर्जन सदस्यीय जांच दल ने कपड़ा व्यवसायी गणेश मद्धेशिया के घर पर कार्रवाई शुरू की। टीम व्यवसायी और उनके परिजनों से पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि यह कार्रवाई रुपये के बड़े लेनदेन से जुड़े मामले में की जा रही है।

ईडी की छापेमारी के कारण स्थानीय व्यापारियों में अफरा-तफरी का माहौल है। हालांकि, जांच टीम के सदस्य इस मामले में कोई जानकारी साझा करने से बच रहे हैं। छापेमारी अभी भी जारी है और मामले की पूरी जानकारी जांच पूरी होने के बाद ही सामने आ पाएगी।

व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों की नजरें इस कार्रवाई के परिणाम पर टिकी हुई हैं।

पढ़ें :- Ayodhya News : हनुमानगढ़ी में संत को जिंदा जलाने की कोशिश, आश्रम में खिड़की काटकर लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...