धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल बीते कुछ दिनों से अपने तलाक की अफवाह को लेकर चर्चा में थी। अब उन्होंने खुद कंफर्म कर दिया है कि 12 साल बाद भरत तख्तानी से वह अलग हो चुकी हैं। अब दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लेने का फैसला किया। बता दें कि ईशा देओल और भरत तख्तानी की शादी साल 2012 में हुई थी। लेकिन बीते कुछ समय से दोनों के बीच खटास चल रही थी जिसके चलते एक्ट्रेस अपनी दोनों बेटियों के साथ लंबे समय से अलग रह रही थीं।
Esha Deol divorce: धर्मेंद्र और हेमा मालिनी (Hema Malini) की बेटी ईशा देओल (Esha Deol) बीते कुछ दिनों से अपने तलाक की अफवाह को लेकर चर्चा में थी। अब उन्होंने खुद कंफर्म कर दिया है कि 12 साल बाद भरत तख्तानी से वह अलग हो चुकी हैं। अब दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लेने का फैसला किया। बता दें कि ईशा देओल और भरत तख्तानी की शादी साल 2012 में हुई थी। लेकिन बीते कुछ समय से दोनों के बीच खटास चल रही थी जिसके चलते एक्ट्रेस अपनी दोनों बेटियों के साथ लंबे समय से अलग रह रही थीं।
यहां तक कि बीते कुछ समय से कपल एक दूसरे के साथ फोटो भी शेयर नहीं कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक, कपल के अलग होने की वजह एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर बताई जा रही है। इसके अलावा ईशा देओल ने अपने माता-पिता धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी लेकिन इसमें भरत तख्तानी नजर नहीं आए। इसके अलावा वह परिवार के किसी भी फंक्शन ईशी देओल के साथ नहीं दिखे।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Aishwarya Rai Bachchan ने शेयर की बेटी आराध्या के बर्थडे पर स्पेशल तस्वीरें, फैंस ने पूछा ऐसा सवाल
यही वजह है कि फैंस ने कयास लगाया कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। हालांकि अब ये बात सही निकली और दोनों ने 12 साल बाद तलाक का फैसला ले लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईशा देओल अपनी दोनों बेटियों के साथ लंबे समय से बांद्रा के घर में रह रही हैं। ऐसे में सवाल ये है कि वह अपने पति से तलाक लेने के बाद कहां रहेंगी।
View this post on Instagram
रिपोर्ट के मुताबिक, ईशा देओल भरत तख्तानी से तलाक के बाद अपनी मां हेमा मालिनी के जुहू वाले बंगले में दोनों बच्चों के साथ शिफ्ट हो जाएंगी। ईशा और भरत दोनों ही मिलकर अपनी बेटियों का ख्याल रखेंगे। दरअसल, ईशा देओल और भरत तख्तानी के तलाक की अफवाह तब शुरू हुई जब एक्ट्रेस के पति को बेंगलुरु में किसी और लड़की के साथ पार्टी करते हुए देखा गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। वहीं ईशा देओल लंबे समय से अपने पति के साथ नजर नहीं आई। खैर अब कपल ने इन तलाक की अफवाहों पर मुहर लगा दी है।