1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. ‘घरेलू हिंसा, जहर देना और PFI का सदस्य…’ पूर्व DGP ओम प्रकाश पर पत्नी पल्लवी ने लगाए थे गंभीर आरोप

‘घरेलू हिंसा, जहर देना और PFI का सदस्य…’ पूर्व DGP ओम प्रकाश पर पत्नी पल्लवी ने लगाए थे गंभीर आरोप

Ex-DGP Om Prakash Murder Case: कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या ने हर किसी को हैरानी में डाल दिया है। इस मामले में आरोपी नम्बर एक और पूर्व डीजीपी की पत्नी पल्लवी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी पल्लवी ने कहा है कि वो और उनकी बेटी घरेलू हिंसा का शिकार थीं, पति ओम प्रकाश उन्हें बहुत टॉर्चर करते थे। वहीं, पूर्व डीजीपी पत्नी ने कई वॉट्सऐप मैसेज भेजे थे, जिनमें उन्होंने अपने पति को लेकर सनसनीखेज दावे किए थे।

By Abhimanyu 
Updated Date

Ex-DGP Om Prakash Murder Case: कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या ने हर किसी को हैरानी में डाल दिया है। इस मामले में आरोपी नम्बर एक और पूर्व डीजीपी की पत्नी पल्लवी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी पल्लवी ने कहा है कि वो और उनकी बेटी घरेलू हिंसा का शिकार थीं, पति ओम प्रकाश उन्हें बहुत टॉर्चर करते थे। वहीं, पूर्व डीजीपी पत्नी ने कई वॉट्सऐप मैसेज भेजे थे, जिनमें उन्होंने अपने पति को लेकर सनसनीखेज दावे किए थे।

पढ़ें :- बलिया में रिटायर्ड फौजी की पत्नी और उसके प्रेमी ने की बेरहमी से हत्या; शव के टुकड़े कर अलग-अलग जगहों पर फेंका

एक मीडिया हाउस की खबर के अनुसार, पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की पत्नी पल्लवी कई सारे मैसेज एक एक ग्रुप पर भेजे थे। एक मैसेज में पल्लवी ने लिखा, ‘मैं उनसे (ओम प्रकाश) सालों से अलग रहने के लिए कह रही हूं, लेकिन कुछ नहीं हो रहा है। मैं जहां भी अपने आप जाती हूं, तो खाने और पीने में जहर देना शुरू कर देता है।’ उन्होंने घर के कर्मचारियों को भी जहर देने के लिए रिश्वत देने के आरोप लगाए थे। आरोपी पत्नी ने यह भी लिखा था, ‘मेरी बेटी बहुत भुगत रही है। मैं शांत नहीं बैठ सकती।’ इसके अलावा, पल्लवी ने अपने पति पर पीएफ़आई यानी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का सदस्य होने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए।

पल्लवी ने एक मैसेज में लिखा, ‘यह बहुत अजीब लग सकता है, लेकिन सच है। उसका साम्राज्य बहुत बडा है। वह एक PFI सदस्य है।’ आगे कहा गया, ‘मैं क्या करूं? मेरी बेटी भुगत रही है। ये हाल ही में शुरू हुआ है, जब उसने आवाज उठाना शुरू की।’ पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की पत्नी पल्लवी ने एक मैसेज लिखा, ‘अगर मेरी बेटी या मुझे कुछ होता है और वह भले ही कितना ही नेचुरल या हादसे जैसा लगे, इसका जिम्मेदार मेरे पति होंगे। मुझे शांत रहकर भुगतना होगा। यह बहुत ही दर्दनाक है।’

रिपोर्ट के अनुसार, पल्लवी ने मैसेज में मस्तान नाम के एक शख्स का भी जिक्र किया है, जो उनके खिलाफ एक हथियार का इस्तेमाल लंबे समय से कर रहा है। एक मैसेज में कहा गया, ‘पीड़ित को बहुत ही दर्दभरे इंजेक्शन दिए जा सकते हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है। मुझे नहीं पता कि ये कैसे काम करते हैं, लेकिन करते हैं। इसकी वजह शायद पिस्टन एफर्ट हैं। मुझे भरोसा है कि एनआईए को इस हथियार के बारे में जानकारी होगी।’ एक अन्य मैसेज में लिखा गया, ‘कम से कम इस बात को अजित डोभाल की जानकारी में लाया जाए। उसे ये हथियार और धन कहां से मिल रहा है? यह रान्या राव केस से भी ज्यादा खतरनाक है।’

पूर्व डीजीपी के बेटे कार्तिकेश की शिकायत पर पुलिस ने बेटी कृति को इस हत्याकांड का आरोपी नम्बर दो बनाया है। आरोप है कि ओम प्रकाश की हत्या के समय कृति घर पर ही मौजूद थीं, तो क्या उन्होंने पिता के मर्डर में अपनी मां का साथ दिया, अगर नहीं तो उन्होंने अपनी मां को रोकने की कोशिश क्यों नहीं की। जांच में ये बात सामने आई है कि पल्लवी एक अजीब तरह के मनोरोग से पीड़ित थीं। ओम प्रकाश के करीबियों ने बताया कि पल्लवी घर पर आने जाने वाले हर व्यक्ति पर शक करती थीं और उन पर चिल्लाती थीं और ये कहती थीं कि मेरे पति ने मुझे मारने के लिए तुम्हें भेजा है।

पढ़ें :- Lucknow Murder: दबंगों ने आत्महत्या का बदला लिया हत्या से! मजदूर को उतारा मौत के घाट, शव पिता की समाधि पर फेंका

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...