नौ साल पहले सड़क जाम के मामले में पेश हुए विधायक, मिली जमानत
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: फरेंदा विधायक वीरेन्द्र चौधरी वर्ष 2015 में महराजगंज-फरेंदा मार्ग को जाम करने के मामले में बुधवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट फरेंदा की अदालत में पेश हुए। अदालत ने 20-20 हजार की दो जमानत व मुचलका पर उन्हें जमानत दे दी। फरेंदा विधानसभा में 2015 में महदेवा-समरधीरा मार्ग को लेकर कांग्रेस नेता वीरेंद्र चौधरी ने ग्रामीणों के साथ महराजगंज-फरेंदा मार्ग को जाम किया था। इस मामले में प्रशासन ने कांग्रेस नेता समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इसी मामले को लेकर बुधवार को कांग्रेसी विधायक वीरेंद्र चौधरी न्यायिक मजिस्ट्रेट फरेंदा के समक्ष पेश हुए। घटना 12 मार्च 2015 की है। महदेवा-समरधीरा सड़क में ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए कांग्रेस नेता वीरेंद्र चौधरी ग्रामीणों के साथ राजमार्ग को जाम किया था। उस समय सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई थी। कांग्रेस नेता के विरोध प्रदर्शन करने पर प्रशासन ने 6 लोगों के खिलाफ 143, 147, 188 ,342 आईपीसी तथा 123 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया था। तब से मामला लंबित चल रहा था। इस मामले को लेकर न्यायालय फरेंदा ने विधायक सहित छह लोगों के खिलाफ सम्मन जारी किया था। बुधवार को विधायक वीरेंद्र चौधरी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश हुए। 20-20 हजार की दो जमानत के आधार पर विधायक एवं इनके एक साथी को जमानत मिल गई। विधायक की तरफ से अधिवक्ता प्रेम कुमार सिंह ने पैरवी की।