1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. फिल्मी सितारों ने किया फादर्स डे सेलिब्रेट, आप भी जानियें सनी देओल और अनुपम खेर ने कैसे किया विश, जाने पूरी बात आ जायेगा मजा

फिल्मी सितारों ने किया फादर्स डे सेलिब्रेट, आप भी जानियें सनी देओल और अनुपम खेर ने कैसे किया विश, जाने पूरी बात आ जायेगा मजा

जून का तीसरा रविवार है जिसे फादर्स डे के रुप में मनाया जाता है 15 जून को पूरी ​दुनिया में लोग फादर्स डे सेलिब्रेट कर रहे हैं।

By Sudha 
Updated Date

दोस्तों आज जून का तीसरा रविवार है जिसे फादर्स डे के रुप में मनाया जाता है 15 जून को पूरी ​दुनिया में लोग फादर्स डे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास दिन को बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने पिता को प्यार भरे संदेश लिखे हैं, साथ ही उनके साथ तस्वीरें भी साझा की हैं।

पढ़ें :- FWICE की बड़ी मांग, दिलजीत को 'बॉर्डर 2' से हटाया जाए

बतादें कि फिल्मी दुनिया के शांत और कूल अभिनेता सनी देओल ने अपने पिता धर्मेंद्र को फादर्स डे पर विश किया है। इंस्टाग्राम पर अपने पापा के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा हैं, ‘आप मेरी ताकत हैं, मैं जो कुछ भी हूं, आपके गाइडेंस से हूं। आपका बेटा होकर मुझे गर्व महसूस होता है। मैं हमेशा आपके बताए रास्ते पर चलूंगा। बहुत सारा प्यार पापा।’


फिल्मी दुनिया के यादगार अभिनेता अनुपम खेर ने फादर्स डे में अपने पिता के साथ वीडियो व फोटो शेयर किया ​है यहीं नहीं उन्होंने इस मौके में कुछ अपने पिता को लेकर शानदार बाते भी साझा कीं हैं। इतना प्यार पापा को रोज मिले तो पापा कभी भी गुस्सा ही न हो और आप भी हमेशा उनकी खुशी से खुश रहेंगे। यही फैक्ट है आपस की खुशियों का।

 

 

पढ़ें :- ‘अपना अड्डा’ के जरिये सनी देओल की फिल्मों से मिली मनिंदर को नई जिंदगी, जाने पूरी बात

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...