HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. First CNG Bike: भारत में लॉन्च हुई दुनिया की पहली CNG बाइक, चेक करें माइलेज-प्राइस समेत अन्य डिटेल्स

First CNG Bike: भारत में लॉन्च हुई दुनिया की पहली CNG बाइक, चेक करें माइलेज-प्राइस समेत अन्य डिटेल्स

Bajaj Freedom 125 First CNG Bike: भारत की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो ने आज 5 जुलाई को दुनिया की पहली सीएनजी बाइक Bajaj Freedom को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया है। पहली सीएनजी बाइक के लॉन्च लॉन्च के मौके पर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे। गडकरी ने बजाज की नई बाइक को गेम चेंजर बताया है। आइये पहली सीएनजी बाइक के फीचर्स और कीमत से जुड़ी बातों को डिलेट में जानते हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

Bajaj Freedom 125 First CNG Bike: भारत की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो ने आज 5 जुलाई को दुनिया की पहली सीएनजी बाइक Bajaj Freedom को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया है। पहली सीएनजी बाइक के लॉन्च लॉन्च के मौके पर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे। गडकरी ने बजाज की नई बाइक को गेम चेंजर बताया है। आइये पहली सीएनजी बाइक के फीचर्स और कीमत से जुड़ी बातों को डिलेट में जानते हैं।

पढ़ें :- NEET UG Supreme Court Hearing : नीट पेपर लीक पर CJI , बोले-गोपनीयता भंग हुई तो होंगे री-एग्जाम, अगली सुनवाई 10 जुलाई को

बजाज ऑटो ने अपनी नई सीएनजी बाइक Bajaj Freedom को कम्यूटर सेग्मेंट में लॉन्च किया है, लेकिन इसके लुक और डिज़ाइन पर टीम ने बड़ा काम किया है। आकर्षक लुक और स्पोर्टी डिज़ाइन से लैस इस बाइक को देखकर आप शायद अंदाजा भी न लगा पाएं कि कंपनी ने इस बाइक में सीएनजी सिलिंडर को कहां पर जगह दी है। इसमें फुली LED हेडलाइट और टेललाइट के साथ-साथ हैलोजन इंडिकेटर्स देखने को मिला है। बाइक में एक मोनोक्रोम LCD डिस्प्ले के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जोकि ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है। कंपनी ने बाइक के फ्यूल टैंक पर एक कॉमन फ्लैप दिया है, जिसे ओपन करके पेट्रोल और सीएनजी दोनों रिफिल करवा सकते हैं।

कंपनी का दावा है कि Bajaj Freedom में सेग्मेंट की सबसे लंबी सीट (785MM) दी गई है जो फ्रंट में फ्यूल टैंक को काफी हद तक कवर करती है, जबकि सीएनजी टैंक को सीट के नीचे रखा गया है। बाइक में ग्रीन कलर सीएनजी को और ऑरेंज कलर पेट्रोल को दर्शाता है। बाइक को हल्का और मजबूत बनाने के लिए इसमें रोबस्ट ट्रेलिस फ्रेम दिया गया है। बजाज ऑटो के अनुसार, नई बाइक ने इंडस्ट्री के 11 अलग-अलग टेस्ट को पास किया है जो कि इसे पूरी तरह से सुरक्षित बनाते हैं।

Image

बाइक के इंजन की बात करें तो Bajaj Freedom में 125 सीसी की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जोकि 9.5PS की पावर और 9.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 2 लीटर का पेट्रोल फ्यूल टैंक और 2 किग्रा की धारिता का सीएनजी टैंक मिलता है। बजाज का दावा है कि, ये बाइक फुल टैंक (पेट्रोल+सीएनजी) में 330 किमी तक की ड्र्राइविंग रेंज देती है, जबकि बाइक 1 किग्रा सीएनजी में 102 किमी और एक लीटर पेट्रोल में 67 किमी का माइलेज देती है। कंपनी ने हैंडलबार पर एक स्विच दिया है, जिसमें मोड चेंज करने का बटन मिलता है। इस बटन को दबाकर पेट्रोल से सीएनजी मोड में बदल सकते हैं।

पढ़ें :- France Election Result : फ्रांस के आम चुनाव में वाम दलों का दबदबा, उल्टा पड़ा मैक्रों का दांव, जानें किसे मिली कितनी सीटें

बाइक के वेरिएंट्स और कीमत

बजाज ने Bajaj Freedom को तीन वेरिएंट्स- Bajaj Freedom Drum, Bajaj Freedom Drum LED और Bajaj Freedom Disk LED में पेश किया है। जो कि डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक दोनों ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आते हैं। बाइक कुल 7 कलर ऑप्शन- कैरेबियन ब्लू, इबोनी ब्लैक-ग्रे, प्यूटर ग्रे-ब्लैक, रेसिंग रेड, साइबर व्हाइट, प्यूटर ग्रे-येलो, इबोनी ब्लैक-रेड में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Bajaj Freedom Drum- 95,000 रुपये

Bajaj Freedom Drum LED- 1,05,000 रुपये

Bajaj Freedom Disk LED- 1,10,000 रुपये

पढ़ें :- बारिश से बिगड़े हालात: पीलीभीत में बाढ़ से हाहाकार, ट्रांस शारदा क्षेत्र के गांवों में पहुंचा पानी

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...