प्रयागराज में इस साल लगे महाकुंभ से काफी चीजें चर्चा में रही हैं. वहीं, महाकुंभ में माला बेचने आई मोनालिसा (Monalisa) की तो किस्मत ही बदल गई. मोनालिसा की प्यारी आंखों ने लोगों का ध्यान खींचा और वह रातोंरात सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
Monalisa music video: प्रयागराज में इस साल लगे महाकुंभ से काफी चीजें चर्चा में रही हैं. वहीं, महाकुंभ में माला बेचने आई मोनालिसा (Monalisa) की तो किस्मत ही बदल गई. मोनालिसा की प्यारी आंखों ने लोगों का ध्यान खींचा और वह रातोंरात सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. यहां तक कि लोग उन्हें ‘वायरल गर्ल’ के नाम से जानने लगे. मोनालिसा को फिल्म को ऑफर मिल गया और इसके बाद वह एक्टिंग क्लास लेने लगीं.
फिलहाल, मोनालिसा इन दिनों अपने डेब्यू म्यूजिक वीडियो को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इस म्यूजिक वीडियो से उनका फर्स्ट लुक सामने आया है. मोनालिसा के साथ उनके पहले म्यूजिक वीडियो में एक्टर उत्कर्ष सिंह नजर आने वाले हैं. मोनालिसा पिछले दिनों मुंबई पहुंची थीं और उनके तमाम वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.
आपको बता दें, वह अपने डेब्यू म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के लिए मायानगरी पहुंची थीं. अब मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने पहले म्यूजिक वीडियो की झलक दिखाई है. इस तरह से ‘वायरल गर्ल’ का फर्स्ट लुक सामने आया है.
मोनालिसा की व्हाइट सूट में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. वहीं, खुले बाल और कानों में झुमके उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं. मोनालिसा के साथ उनको को-स्टार उत्कर्ष सिंह भी दिखाई दे रहे हैं. ‘वायरल गर्ल’ की पहली झलक देखकर फैंस एक्साइटेड हो गए हैं और उनके म्यूजिक वीडियो का इंतजार कर रहे हैं. इसके साथ ही मोनालिसा की इंस्टाग्राम पर पोस्ट पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Oscar Awards 2029 : अब टीवी पर नहीं, सिर्फ यूट्यूब पर दिखेंगे ऑस्कर अवॉर्ड्स, जानिए क्या है वजह?
महाकुंभ में चर्चा में आने के बाद डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने मोनालिसा अपनी फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में कास्ट किया था. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग सीखना शुरू किया था. मोनालिसा अपनी फिल्म से पहले म्यूजिक वीडियो की शूटिंग में बिजी हो गई हैं. बताते चलें कि मोनालिसा के वीडियोज और फोटोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.