1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. क्रिकेट के भगवान नहीं, विनोद कांबली के लिए ‘देवदूत’ बनकर आया ये दिग्गज, हर महीने पेंशन जितनी दिलाएगा रकम

क्रिकेट के भगवान नहीं, विनोद कांबली के लिए ‘देवदूत’ बनकर आया ये दिग्गज, हर महीने पेंशन जितनी दिलाएगा रकम

Vinod Kambli: विनोद कांबली (Vinod Kambli) भारत के लिए 17 टेस्ट और 104 वनडे खेलने वाले इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज की जिंदगी अब एक अलग मोड़ पर खड़ी है, जहां मैदान के शोर की जगह अस्पताल की खामोशी और आर्थिक संघर्ष ने ले ली है। दिसंबर 2024 में कांबली को गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के चलते ठाणे के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Vinod Kambli: विनोद कांबली (Vinod Kambli) भारत के लिए 17 टेस्ट और 104 वनडे खेलने वाले इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज की जिंदगी अब एक अलग मोड़ पर खड़ी है, जहां मैदान के शोर की जगह अस्पताल की खामोशी और आर्थिक संघर्ष ने ले ली है। दिसंबर 2024 में कांबली को गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के चलते ठाणे के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मूत्र संक्रमण और शरीर में ऐंठन जैसी समस्याओं के बीच वह आर्थिक रूप से भी कमजोर हो चले हैं, लेकिन ऐसे कठिन दौर में क्रिकेट के एक और महान चेहरे ने दोस्ती और इंसानियत की मिसाल पेश की सुनील गावस्कर।

पढ़ें :- T20 World Cup 2026 से क्यों ड्रॉप हुए शुभमन गिल? चयन समिति के अध्यक्ष अगरकर ने बताई ये बड़ी वजह

मुंबई के शिवाजी पार्क में कोच रमाकांत आचरेकर (Coach Ramakant Achrekar) की स्मृति में हुए कार्यक्रम के दौरान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने वादा किया था कि वो कांबली के लिए कुछ करेंगे। अब वो वादा निभाया जा चुका है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) की ‘चैम्प्स फाउंडेशन’ (Champs Foundation) हर महीने कांबली को 30,000 रुपये की मदद और सालाना 30,000 रुपये की चिकित्सा सहायता देगी। गावस्कर और कांबली की मुलाकात जनवरी में वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) की 50वीं वर्षगांठ समारोह के दौरान भी हुई थी।

दरअसल विनोद कांबली के बुरे दिनों के बारे में तब पता चला जब भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Indian cricket legend Sachin Tendulkar) ने अपने बचपन के दोस्त विनोद कांबली (Vinod Kambli)  से मुलाकात की थी। इसी मुलाकात के दौरान कांबली का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वे ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे, जिससे फैंस उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो गए थे। शिवाजी पार्क जिमखाना द्वारा साझा किए गए वीडियो में सचिन को कांबली से मिलते हुए देखा गया। कांबली काफी कमजोर नजर आए और अपनी सीट से उठ भी नहीं पाए, उन्होंने सचिन का हाथ काफी देर तक थामे रखा। जैसे ही सचिन आगे बढ़े, वह पल थोड़ा अजीब सा लग रहा था, जिसने कई फैंस को भावुक और हैरान कर दिया।

इस कहानी में एक और भावनात्मक मोड़ तब आया जब कांबली की पत्नी एंड्रिया हेविट ने एक पॉडकास्ट में बताया कि उन्होंने कभी तलाक लेने का फैसला किया था, लेकिन कांबली की असहाय स्थिति ने उन्हें रोक लिया। एंड्रिया के शब्दों में, “वो एक बच्चे की तरह हैं। अगर मैं उन्हें छोड़ देती तो उनका ख्याल कौन रखता? कई बार जाने का मन किया, लेकिन फिर सोचती थी—क्या उन्होंने खाना खाया है? क्या वो ठीक से लेटे हैं? और फिर मैं कॉल करके उनका हाल पूछती थी। समझ जाती थी कि उन्हें मेरी ज़रूरत है।

खैर, अब उनकी इस मदद के बाद कांबली को आर्थिक समस्या से बहुत हद तक संबल मिलेगा। कांबली को बीसीसीआई (BCCI)  की ओर से भी आर्थिक सहायाता के रूप में पेंशन मिलती है। उन्हें बीसीसीआई (BCCI) से भी 30,000 रुपये ही मिलते हैं, ऐसे में मेडिकल सहायता के अलावा अतिरिक्त तीस हजार उनकी स्थिति सुधारने में जरूर मदद करेंगे।

पढ़ें :- T20 World Cup 2026 : वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्य कुमार कप्तान और अक्षर पटेल होंगे उपकप्तान
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...