1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Former Prime Minister Sheikh Hasina : पूर्व बांग्लादेश पीएम शेख हसीना को लगा बड़ा झटका, कोर्ट ने सुनाई 6 महीने जेल की सजा

Former Prime Minister Sheikh Hasina : पूर्व बांग्लादेश पीएम शेख हसीना को लगा बड़ा झटका, कोर्ट ने सुनाई 6 महीने जेल की सजा

पूर्व बांग्लादेश पीएम शेख हसीना की मुश्किलों में एक और इजाफा हुआ है। हसीना को कोर्ट ने 6 महीने जेल की सजा सुनाई।  

By अनूप कुमार 
Updated Date

Former Prime Minister Sheikh Hasina : पूर्व बांग्लादेश पीएम शेख हसीना की मुश्किलों में एक और इजाफा हुआ है। हसीना को कोर्ट ने 6 महीने जेल की सजा सुनाई। बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री (deposed Prime Minister) को अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण यानी इंटरनेशनल क्राइम ट्रिब्यूनल (ICT) ने अवमानना के मामले में बुधवार को यह सजा सुनाई है। खबरों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण-1 के अध्यक्ष न्यायमूर्ति मोहम्मद गुलाम मुर्तुजा मोजुमदार की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने यह फैसला सुनाया।

पढ़ें :- USA और भारत दस दिसबंर से द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर करेंगे बातचीत, इसी कैलंडर वर्ष में पहले चरण के समझौते पर होंगे हस्ताक्षर

इसी फैसले में न्यायाधिकरण ने गैबांधा में गोबिंदगंज के शकील अकंद बुलबुल को दो महीने जेल की सजा सुनाई है। प्रधानमंत्री पद से हटने और 11 महीने पहले देश छोड़ने के बाद पहली बार अवामी लीग की नेता को किसी मामले में सजा सुनाई गई है। शेख हसीना फिलहाल भारत में हैं।

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी को खिलाफ अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस पहले ही बड़ी कार्रवाई कर चुके हैं। शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग को बांग्लादेश में बैन कर दिया गया है।  यूनुस ने यह कार्रवाई आतंकवाद विरोधी कानून के तहत की थी।

बांग्लादेश में शेख हसीना पर कई मामलों में मुकदमों में चलाए जा रहे हैं। हसीना पर भ्रष्टाचार से लेकर हत्याओं के गंभीर आरोप हैं।

 

पढ़ें :- सूडान में पैरामिलिट्री RSF ने किंडरगार्टन पर किया बड़ा ड्रोन हमला, 43 बच्चों समेत 79 नागरिकों की मौत

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...