फ्रांस के दक्षिणपंथी और वामपंथी सांसदों ने बुधवार को बजट विवाद के कारण ऐतिहासिक अविश्वास प्रस्ताव पर एक साथ मिलकर मतदान किया, जिसके कारण प्रधानमंत्री माइकल बार्नियर और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों को इस्तीफा देना पड़ा।
France PM Michel Barnier : फ्रांस के दक्षिणपंथी और वामपंथी सांसदों ने बुधवार को बजट विवाद के कारण ऐतिहासिक अविश्वास प्रस्ताव पर एक साथ मिलकर मतदान किया, जिसके कारण प्रधानमंत्री माइकल बार्नियर और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों को इस्तीफा देना पड़ा। यह 1962 के बाद पहली बार हुआ है। अविश्वास प्रस्ताव को अधिकतर सांसदों का समर्थन प्राप्त होने के बाद सरकार गिर गयी। खबरों के अनुसार, कुल 331 प्रतिनिधियों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया, जबकि इसे स्वीकृत माने जाने के लिए करीब 288 मतों की आवश्यकता थी।
मैक्रों को इस्तीफा सौंपेंगे बार्नियर
बता दें कि बार्नियर की सरकार महज तीन महीने ही चल सकी। अविश्वास प्रस्ताव हारने के बाद अब बार्नियर को राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को अपना इस्तीफा देना होगा। अब राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के सामने एक उत्तराधिकारी चुनने का कठिन विकल्प है, जबकि उनका राष्ट्रपति कार्यकाल दो वर्ष से अधिक बचा हुआ है।