1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Benefits of Giloy: बारिश के मौसम में होने वाले डेंगु, मलेरिया और चिकनगुनिया से बचाता है गिलोय

Benefits of Giloy: बारिश के मौसम में होने वाले डेंगु, मलेरिया और चिकनगुनिया से बचाता है गिलोय

वक्त रहते अगर इसका इलाज न किया जाए तो जान पर खतरा हो सकता है। ऐसे में इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए और कई रोगो से रक्षा करने के लिए आयुर्वेद में गिलोय का सेवन किये जाने की सलाह देता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Benefits of Giloy: बारिश का मौसम है। जगह जगह पानी भरा रहता है। ऐसे में मच्छरों से होने वाले रोग होने का खतरा रहता है। बारिश के मौसम में डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया और पीला बुखार के मामले बढ़ जाते है।

पढ़ें :- Women's Problems: बारिश के मौसम में रखें अपना खास ख्याल ताकि वजाइनल संक्रमण से रहे दूर

वक्त रहते अगर इसका इलाज न किया जाए तो जान पर खतरा हो सकता है। ऐसे में इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए और कई रोगो से रक्षा करने के लिए आयुर्वेद में गिलोय (Giloy) का सेवन किये जाने की सलाह देता है।

Giloy

बुखार की समस्या लंबे समय से है तो ऐसे में गिलोय (Giloy) काफी फायदा करता है

आयुर्वेद में गिलोय (Giloy)  की तुलना अमृत से कई गई है। गिलोय में एंटी इंफ्लेमेटरी, एंटी ऑक्सीडेंट, एंटी वायरल, एंटी एजिंग र एंटी डायबिटिक और कैंसर से बचाने वाले गुण पाये जाते है। अगर बुखार की समस्या लंबे समय से है तो ऐसे में गिलोय काफी फायदा करता है।

पढ़ें :- Viral fever home remedies and symptoms: बारिश के मौसम में खुद को वायरल फीवर से ऐसे रखे सुरक्षित, घरेलू उपचार और लक्षण

Dengue, Malaria and Chikungunya

इसके अलावा डेंगू, स्वाइन फ्लू और मलेरिया जैसी बीमारियों में औषधी का काम करता है। अगर गिलोय (Giloy)  का सेवन रोज किया जाए तो ब्लड प्लेटलेट्स की संख्या और लाल रक्त कोशिकाओं को बढ़ाकर मलेरिया औऱ डेंगू जैसे बुखार से रक्षा करता है।

Dengue, Malaria and Chikungunya

गिलोय का इस तरह से करना चाहिए सेवन

आयुर्वेद में गिलोय (Giloy)  की पत्ती के साथ उसके तने को भी रातभर पानी में भिगोकर रख दें। इसके बाद सुबह गिलोय के इस पानी को गिलोय की पत्तियों और तने के साथ आधार होने तक उबाल लें। अब इस उबले हुए पानी को छानकर पी लें। ध्यान रहे गर्भवती महिलाएं डॉक्टर की सलाह पर ही इसका सेवन करें।

पढ़ें :- Right Way to Cook Milk in Rainy Season: बारिश के मौसम में कहीं आप गलत तरीके से तो नहीं उबाल रही दूध...जान लें ये जरुरी बातें

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...