1. हिन्दी समाचार
  2. रिलेशनशिप
  3. Women’s Problems: बारिश के मौसम में रखें अपना खास ख्याल ताकि वजाइनल संक्रमण से रहे दूर

Women’s Problems: बारिश के मौसम में रखें अपना खास ख्याल ताकि वजाइनल संक्रमण से रहे दूर

ऐसे में हर चार से पांच घंटे में सैनिटरी पैड बदलना बहुत जरुरी है। अगर आप योनि के आस पास किसी प्रकार की खुशबू वाले प्रोडक्टों का इस्तेमाल करती है तो इससे बचें।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Women’s Problems: बारिश के मौसम में महिलाओं को अपने वजाइना की देखभाल बेहद जरुरी होती है। क्योंकि बारिश के मौसम में योनि में जरा सा भी गीलापन और गर्मी कई बैक्टीरिया को बढ़ावा देते है। इस वजह से वजाइना को हेल्दी और साफ सफाई पर ध्यान देना बेहद जरुरी है। बारिश के दौरान पीरियड्स में खास तौर से संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है।

पढ़ें :- Viral fever home remedies and symptoms: बारिश के मौसम में खुद को वायरल फीवर से ऐसे रखे सुरक्षित, घरेलू उपचार और लक्षण

ऐसे में हर चार से पांच घंटे में सैनिटरी पैड बदलना बहुत जरुरी है। अगर आप योनि के आस पास किसी प्रकार की खुशबू वाले प्रोडक्टों का इस्तेमाल करती है तो इससे बचें।

women's problems

Image Source Google

इसके अलावा बारिश के मौसम में कॉटन करे अंडरगार्मेट्स ही पहनें। जिससे योनि में नही को रोकता है और इंफेक्शन होने का खतरा कम रहता है। सिंथेटिक कपड़े का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।

इसके अलावा बहुत टाइट या फीटिंग के अंडरवियर को पहने। जिससे योनि के आस पास पसीना आता है जिससे नमी जमा होने लगती है। इसलिए आरामदायक अंडरवियर ही पहनें।

पढ़ें :- Right Way to Cook Milk in Rainy Season: बारिश के मौसम में कहीं आप गलत तरीके से तो नहीं उबाल रही दूध...जान लें ये जरुरी बातें

इसके अलावा बारिश के मौसम में बहुत लोग पानी पीना कम कर देते है। जबकि पर्याप्त मात्रा में पानी जरुर पीना चाहिए। जिससे शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...