1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Good News : सरकार ने टोल टैक्स में 50 फीसदी तक की कटौती, नेशनल हाईवे पर सफर हुआ सस्ता,जानें डिटेल्स

Good News : सरकार ने टोल टैक्स में 50 फीसदी तक की कटौती, नेशनल हाईवे पर सफर हुआ सस्ता,जानें डिटेल्स

Toll Tax Reduction: अब नेशनल हाईवे (National Highway) पर सफर करना आपके लिए और भी किफायती हो गया है। सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए पुल, सुरंग और फ्लाईओवर वाले हाईवे सेक्शन पर लगने वाले टोल टैक्स (Toll Tax) में 50 फीसदी तक की भारी कटौती कर दी है। इस कदम से गाड़ी चलाने वालों का यात्रा खर्च काफी कम हो जाएगा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Toll Tax Reduction: अब नेशनल हाईवे (National Highway) पर सफर करना आपके लिए और भी किफायती हो गया है। सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए पुल, सुरंग और फ्लाईओवर वाले हाईवे सेक्शन (Highway Section) पर लगने वाले टोल टैक्स (Toll Tax) में 50 फीसदी तक की भारी कटौती कर दी है। इस कदम से गाड़ी चलाने वालों का यात्रा खर्च काफी कम हो जाएगा।

पढ़ें :- अब सभी टू-व्हीलर के लिए कंपलसरी ये सेफ्टी फीचर, जानिए कब से होगा लागू,

क्या है यह नया नियम?

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways) ने नेशनल हाईवे (National Highway)  फीस नियम, 2008 में कुछ जरूरी बदलाव किए हैं। इन बदलावों के बाद टोल टैक्स (Toll Tax)  वसूलने का तरीका बदल गया है।

पहले नियम यह था कि अगर आप हाईवे पर किसी पुल, सुरंग या फ्लाईओवर (जिन्हें ‘स्ट्रक्चर’ कहा जाता है) से गुजरते थे, तो उस हिस्से की लंबाई पर 10 गुना तक टोल लगता था। ऐसा इसलिए था क्योंकि इन स्ट्रक्चर्स को बनाने में बहुत ज्यादा लागत आती है।

लेकिन अब सरकार ने इस नियम को बदल दिया है।

पढ़ें :- UP Toll Tax Hike : यूपी में तीन बड़े एक्सप्रेसवे पर बढ़ा टोल टैक्स, एक अप्रैल से सफर हुआ महंगा

आसान शब्दों में समझिए नया फॉर्मूला

मान लीजिए आप एक ऐसे नेशनल हाईवे (National Highway)  से गुजर रहे हैं जिसकी लंबाई 40 किलोमीटर है और यह पूरा का पूरा एक लंबा पुल या सुरंग है।

पुराना नियम: पुराने नियम के हिसाब से, आपसे 400 किलोमीटर (40 km x 10) के बराबर टोल वसूला जाता।

नया नियम: अब नए नियम के मुताबिक, आपसे सिर्फ 200 किलोमीटर (40 km x 5) के बराबर टोल लिया जाएगा, जो कि दोनों विकल्पों में कम है।
इसका सीधा मतलब है कि आपकी जेब पर बोझ आधा हो गया। जहां पहले आपको 400 किलोमीटर का टोल देना पड़ता, वहीं अब सिर्फ 200 किलोमीटर का देना होगा। यह सीधे-सीधे 50% की बचत है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भी इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस नए नियम से फ्लाईओवर, अंडरपास और सुरंग जैसी संरचनाओं वाले हाईवे पर टोल की दर 50% तक कम हो गई है। यह फैसला आम लोगों के लिए एक बड़ी राहत है, जिससे हाईवे पर यात्रा करना न केवल तेज बल्कि सस्ता भी हो जाएगा।

पढ़ें :- LPG Price Cut: अप्रैल की पहली तारीख को गैस के दाम घटे, आज से ये बड़े बदलाव भी लागू
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...