1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Good News : बगैर इंटरनेट और सिमकार्ड मोबाइल पर धड़ाधड़ चलेंगे वीडियो, तहलका मचाने आ रही ये नई टेक्नोलॉजी

Good News : बगैर इंटरनेट और सिमकार्ड मोबाइल पर धड़ाधड़ चलेंगे वीडियो, तहलका मचाने आ रही ये नई टेक्नोलॉजी

मोबाइल फोन (Smartphone) पर लाइव क्रिकेट मैच (Live Cricket Match)देखना हो या यूट्यूब पर कोई वीडियो या फिर ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए अब इंटरनेट (Internet) और सिम कार्ड (SIM Card) की जरूरत नहीं पड़ेगी। नई तकनीक (New Technology) डायरेक्ट-टू-मोबाइल (D2M) की बदौलत निकट भविष्य में यह संभव हो पाएगा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। मोबाइल फोन (Smartphone) पर लाइव क्रिकेट मैच (Live Cricket Match)देखना हो या यूट्यूब पर कोई वीडियो या फिर ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए अब इंटरनेट (Internet) और सिम कार्ड (SIM Card) की जरूरत नहीं पड़ेगी। नई तकनीक (New Technology) डायरेक्ट-टू-मोबाइल (D2M) की बदौलत निकट भविष्य में यह संभव हो पाएगा। इसके लिए सिर्फ एक विशेष चिप की जरूरत होगी।

पढ़ें :- Good News : ISRO ने फ्यूल सेल तकनीक का किया सफल परीक्षण, जानिए क्यों है अहम?

टीवी और रेडियो की तरह स्मार्टफोन पर सीधा प्रसारण

प्रसार भारती (Prasar Bharati) , आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) और सांख्य लैब (Sankhya Lab) के संयुक्त प्रयासों से तैयार इस तकनीक का पायलट परियोजना के तौर पर दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में ट्रायल चल रहा है। डायरेक्ट टू होम (DTH) की तर्ज पर डी2एम (D2M) के जरिए अब टीवी और रेडियो की तरह सीधा प्रसारण स्मार्ट मोबाइल फोन (Smartphone)पर देखा व सुना जा सकेगा। जानकारों का कहना है कि इस प्रौद्योगिकी से इंटरनेट ट्रैफिक (Internet Traffic) में कमी के साथ ही डेटा प्लान पर होने वाला खर्च भी कम होगा।

इस परियोजना से जुड़े एक विशेषज्ञ ने बताया कि इस तकनीक से टेलीविजन की तरह मोबाइल पर बगैर इंटरनेट सभी प्रसारण देखने और डेटा डाउनलोड (Data Download) की भी सुविधा होगी। सांख्य लैब के सीईओ पराग नायक ने बताया कि लोग मोबाइल में महज एक चिप से तमाम सेवाओं का उपयोग कर सकेंगे। वीडियो प्रोग्राम के लिए चिप का इस्तेमाल किया जाएगा, जो एंटीना की तरह काम करेगा। अगले कुछ समय में इसे ब्रॉडबैंड और मोबाइल नेटवर्क से भी जोड़ा जाएगा। फिलहाल, ऐप्पल से इसके लिए बातचीत नहीं हुई है, लेकिन भविष्य में ऐप्पल के मोबाइल फोन (Smartphone) पर भी यह सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

स्वास्थ्य व शिक्षा सहित तमाम क्षेत्रों में होगी सुविधा

पढ़ें :- Good News : UTS और QR Code स्कैन कर बनवाएं टिकट, अब रेलवे स्टेशनों पर नहीं लगानी होगी लंबी लाइन

डी2एम सेवा (D2M Service)  की शुरुआत अगले साल होने की संभावना है। इससे शिक्षा या प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मोबाइल पर ऑनलाइन प्रशिक्षण लेना भी आसान होगा। इसके अलावा स्वास्थ्य व कृषि समेत अन्य क्षेत्रों से जुड़ी जानकारियां भी मोबाइल पर बिना इंटरनेट के हासिल की जा सकेंगी। दूरदराज के इलाकों के लिए यह काफी फायदेमंद साबित होगी।

70 से 75% डेटा वीडियो देखने में इस्तेमाल हो रहा

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (Department of Science and Technology) के सचिव अभय करंदीगर (Secretary Abhay Karandigar) ने कहा कि वर्तमान में इंटरनेट उपयोग को देखें तो करीब 70 से 75 फीसद डेटा वीडियो देखने में इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में एक ऐसी तकनीक की जरूरत महसूस की जा रही थी, जो वीडियो के प्रसारण और खपत को अनुकूलित कर सके।

 19 शहरों में होगा जल्द परीक्षण

सूचना एवं प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्रा (Information and Broadcasting Secretary Apoorva Chandra) ने कहा कि घरेलू डायरेक्ट-टू-मोबाइल (D2M) प्रौद्योगिकी का परीक्षण जल्द ही देश के 19 शहरों में किया जाएगा। इस तरह की नई टेक्नोलॉजी (New Technology)  के लिए 470-582 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम आरक्षित करने पर विचार किया जा रहा है उन्होंने कहा कि वीडियो ट्रैफिक का 25-30 फीसद डी2एम में स्थानांतरित होने से 5जी नेटवर्क पर भीड़ कम हो जाएगी। इससे देश में डिजिटल बदलाव में तेजी आएगी। चंद्रा ने कहा कि डी2एम तकनीक (D2M Technology) देशभर में करीब 8-9 करोड़ टीवी ह्यडार्क घरों तक पहुंचने में मदद करेगी।

पढ़ें :- Good News : यूपी सरकार ने लॉन्च किया WhatsApp चैनल ,अब सीएम योगी से सीधे जनता कर सकेगी संवाद

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...