1. हिन्दी समाचार
  2. जॉब्स
  3. 500 वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन की​ निकली सरकारी नौकरी, लिखत परीक्षा 31अगस्त को, जाने पूरी बात

500 वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन की​ निकली सरकारी नौकरी, लिखत परीक्षा 31अगस्त को, जाने पूरी बात

पशु प्रेमियों के लिये से सबसे अच्छा मौका। ओडिशा लोक सेवा आयोग ने पशु चिकित्सा सहायक सर्जन और अपर पशु चिकित्सा सहायक सर्जन के पद पर भर्ती निकाली है।

By Sudha 
Updated Date

पशु प्रेमियों के लिये से सबसे अच्छा मौका। ओडिशा लोक सेवा आयोग ने पशु चिकित्सा सहायक सर्जन और अपर पशु चिकित्सा सहायक सर्जन के पद पर भर्ती निकाली है। यह आवेदन ऑनलाइन पर आ​धारित है। इस पद के लिये अभ्यर्थी 1 जुलाई से 31 जुलाई के बीच आवेदन कर सकते हैं। इसकी लिखित परीक्षा 31 अगस्त से आयोजित की जानी है। डेट बदल भी सकती है। इस भर्ती में कुल 506 पदों पर चयन होना है। ये सभी पद ओडिशा पशु चिकित्सा सेवा के ग्रुप ‘A’ (जूनियर ब्रांच- II) के तहत आते हैं और मत्स्य पालन व पशु संसाधन विकास विभाग में स्थायी रूप से भरे जाएंगे। इन भर्ती में 167 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित किये गये हैं।

पढ़ें :- Bihar Police Recruitment: बिहार कांस्टेबल भर्ती का प्रवेश पत्र जारी, 20 जुलाई को होगी परीक्षा, इस lick से करें Admit card डाउनलोड

इस पद के लिये Eligibilityकी शर्तें
भर्ती Processमें शामिल होने के लिए आवेदक के पास भारत या विदेश की किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन में स्नातक की डिग्री या उसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिये। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

इस पद के​ लिये age
इस पद के भर्ती के लिये आवेदक की उम्र 1 जनवरी 2025 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष होनी चाहिए।
इस पद के आवेदक का लिखित परीक्षा के माध्यम से चयन होना है। OPSC द्वारा पशु चिकित्सा सहायक सर्जन की भर्ती के लिए चयन पूरी तरह से लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिये सबसे पहले OPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। होमपेज पर “What’s New” सेक्शन में जाकर VAS भर्ती 2025 से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। संबंधित भर्ती के लिए “Apply Online” लिंक को खोलें। यदि आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं, तो अपनी बेसिक जानकारी भरकर नया रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन के बाद मिले क्रेडेंशियल्स से लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म पूरा भरें। पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, योग्यता प्रमाण पत्र आदि स्कैन करके अपलोड करें।अपने कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड में जमा करें। सभी जानकारी चेक करके फॉर्म सबमिट करें और एक प्रति प्रिंट करके अपने पास रख लें। अब जल्दी से इस पद के लिये करलें तैयारी करें देश व पशु की सेवा ।

 

पढ़ें :- तकनीक और टैलेंट का भव्य संगम होगा कौशल ओलंपिक 2025,  योगी सरकार की अनूठी पहल, AI नवाचारों की होगी प्रस्तुति

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...